Eyeglasses Scratches: चश्मे के ग्लास पर पड़ गए स्क्रैच? घबराने की जरूरत नहीं, इन आसान उपायों से लौट सकती है चमक

Spread the love

आज के समय में चश्मा सिर्फ नजर की जरूरत नहीं रह गया है, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी और पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में जब चश्मे के ग्लास पर हल्के-फुल्के स्क्रैच आ जाते हैं, तो न सिर्फ देखने में परेशानी होती है बल्कि चश्मा भी पुराना और खराब सा लगने लगता है। अक्सर लोग यही मान लेते हैं कि अब नया चश्मा बनवाना ही एकमात्र रास्ता है, लेकिन सच्चाई यह है कि हर स्क्रैच के लिए तुरंत पैसे खर्च करना जरूरी नहीं होता।

असल में चश्मे के ग्लास पर स्क्रैच हमारी छोटी-छोटी लापरवाहियों की वजह से आते हैं। बिना कवर के चश्मा बैग या जेब में रखना, किसी भी कपड़े से जल्दबाजी में साफ करना, सूखे ग्लास को बार-बार रगड़ना या हार्ड सतह पर उल्टा रख देना—ये सभी आदतें धीरे-धीरे ग्लास की सतह को नुकसान पहुंचाती हैं। खासकर प्लास्टिक या फाइबर के ग्लास पर स्क्रैच जल्दी नजर आने लगते हैं।

अगर स्क्रैच बहुत गहरे नहीं हैं, तो कुछ घरेलू उपाय उन्हें काफी हद तक हल्का कर सकते हैं। जैसे सफेद, नॉन-जेल टूथपेस्ट। थोड़ी सी मात्रा उंगली या मुलायम कपड़े पर लेकर स्क्रैच वाली जगह पर हल्के हाथ से गोल-गोल रगड़ने पर ग्लास की सतह पहले से बेहतर नजर आने लगती है। बाद में साफ पानी से धोकर माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ देने से फर्क साफ दिखाई देता है।

इसी तरह बेकिंग सोडा भी हल्के स्क्रैच पर काम आ सकता है। पानी और बेकिंग सोडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर जब उसे स्क्रैच पर धीरे-धीरे लगाया जाता है, तो कई बार छोटे निशान काफी हद तक कम हो जाते हैं। कुछ घरों में मौजूद कार वैक्स या ग्लास पॉलिश भी इस मामले में मददगार साबित हो सकती है। सॉफ्ट कपड़े से हल्की पॉलिश करने पर ग्लास की सतह ज्यादा स्मूद नजर आती है और स्क्रैच आंखों को कम चुभते हैं।

पेट्रोलियम जेली यानी वैसलीन भी एक आसान ट्रिक है, जो स्क्रैच को अस्थायी रूप से भरने का काम करती है। इसे लगाने से तुरंत राहत मिलती है, हालांकि यह स्थायी समाधान नहीं माना जाता।

यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि अगर स्क्रैच बहुत गहरे हैं या आपके चश्मे के ग्लास पर एंटी-रिफ्लेक्शन या कोई खास कोटिंग है, तो घरेलू नुस्खे नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे मामलों में ऑप्टिशियन की सलाह लेना ही समझदारी है। साथ ही आगे से चश्मे को हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें, कवर में रखें और हार्ड सतह पर उल्टा रखने से बचें।

थोड़ी सी सावधानी और सही देखभाल से न सिर्फ चश्मे की उम्र बढ़ाई जा सकती है, बल्कि बार-बार नया चश्मा बनवाने का खर्च भी बचाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *