CES 2026 के मंच से ग्लोबल टेक इंडस्ट्री के लिए बड़ा संदेश सामने आया है। Lenovo और NVIDIA ने मिलकर ‘एआई क्लाउड गीगाफैक्ट्री’ प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसका मकसद एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को तेज़, स्केलेबल और प्रोडक्शन-रेडी बनाना है। यह पहल खास तौर पर एआई क्लाउड प्रोवाइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि वे कम समय में एआई सर्विसेज को मार्केट में उतार सकें और अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकें।
दोनों कंपनियों का दावा है कि यह प्रोग्राम एआई डिप्लॉयमेंट की मौजूदा जटिलताओं को काफी हद तक कम कर देगा। गीगावाट-स्केल की एआई फैक्ट्रीज के लिए पहले से तैयार कंपोनेंट्स, सुव्यवस्थित बिल्ड मेथडोलॉजी और एक्सपर्ट सपोर्ट के जरिए क्लाउड प्रोवाइडर्स को ‘टाइम टू फर्स्ट टोकन’ यानी TTFT हफ्तों के भीतर हासिल करने में मदद मिलेगी। इसका सीधा मतलब है कि एआई मॉडल्स को ट्रेन करने और उन्हें प्रोडक्शन में लाने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा तेज़ और भरोसेमंद हो जाएगी।
लेनोवो के चेयरमैन और सीईओ Yuanqing Yang ने इस साझेदारी को एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए गेम-चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि लेनोवो और एनवीडिया मिलकर एआई फैक्ट्रीज की सीमाओं को गीगावाट स्तर तक ले जा रहे हैं। क्लाउड-स्केल इंफ्रास्ट्रक्चर की तैनाती को सरल बनाकर एआई इंटेलिजेंस को तेज़ी से, अधिक दक्षता और सटीकता के साथ प्रोडक्शन में लाया जा सकेगा। उनके मुताबिक लेनोवो की इंडस्ट्री-लीडिंग ‘नेप्च्यून लिक्विड कूलिंग’ टेक्नोलॉजी और मजबूत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क इस प्रोग्राम को अलग पहचान देता है।
क्लाउड मार्केट में लेनोवो की मौजूदगी पहले से ही मजबूत बताई जा रही है। कंपनी का कहना है कि वह दुनिया के टॉप-10 पब्लिक क्लाउड प्रोवाइडर्स में से 8 को पहले ही पावर दे रही है। नए गीगाफैक्ट्री प्रोग्राम के साथ लेनोवो का लक्ष्य कंप्यूट, स्टोरेज, नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस का एक इंटीग्रेटेड स्टैक उपलब्ध कराना है, जिससे एआई में निवेश से लेकर बिजनेस रिजल्ट्स तक का सफर छोटा और ज्यादा असरदार बन सके।
कुल मिलाकर, CES 2026 में घोषित यह साझेदारी संकेत देती है कि आने वाले वर्षों में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर सिर्फ बड़ा नहीं, बल्कि ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा तेज़ और ज्यादा कुशल होने वाला है। लेनोवो और एनवीडिया का यह कदम एआई क्लाउड इकोसिस्टम को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।