बॉलीवुड की ग्लैमर दुनिया में चर्चित कपल तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल तेज है। कुछ महीनों पहले तक जिनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही थी, अब उसी रिश्ते के टूटने की बातें हर तरफ सुनाई दे रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है, हालांकि अब तक किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
इन अटकलों को हवा तब मिली जब रेडिट और एंटरटेनमेंट सर्कल्स में Filmfare से जुड़ी खबरों का हवाला देते हुए दावा किया गया कि तारा और वीर अब साथ नहीं हैं। वजह क्या रही, इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन हालिया घटनाओं ने चर्चाओं को और तेज कर दिया है।
दरअसल, कुछ हफ्ते पहले मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद यह मुद्दा सुर्खियों में आया। इस इवेंट में तारा सुतारिया स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ नजर आईं और दोनों की ऑन-स्टेज केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। इसी दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिनमें वीर पहाड़िया भीड़ में खड़े दिखाई दिए और कुछ क्लिप्स में वह असहज से नजर आए। इन वीडियो ने फैंस के बीच तरह-तरह की अटकलों को जन्म दे दिया।
हालांकि, बाद में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो ने कहानी को दूसरा मोड़ दे दिया। उस वीडियो में वीर, तारा और एपी ढिल्लों के लिए चीयर करते दिखे। वीर ने खुद उस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “सच हमेशा जीतता है (वो जो मीडिया कभी नहीं दिखाएगा)।” इस पोस्ट के बाद ऐसा लगा कि दोनों के बीच सबकुछ सामान्य है और ब्रेकअप की खबरें महज अफवाह हैं।
इसी बीच तारा सुतारिया ने एक और अहम खुलासा कर दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके और वीर के खिलाफ पेड पीआर के जरिए जानबूझकर गलत नैरेटिव फैलाया जा रहा है। एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर द्वारा यह कहे जाने के बाद कि उन्हें कपल के खिलाफ नेगेटिव कंटेंट पोस्ट करने के लिए संपर्क किया गया था, तारा ने उस पोस्ट को री-शेयर करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। तारा ने साफ कहा कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए एडिटेड वीडियो और अपमानजनक कैप्शन तैयार किए गए, जो बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।
अगर रिश्ते की शुरुआत की बात करें, तो तारा और वीर ने जुलाई 2025 के आसपास अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था, हालांकि दोनों इससे पहले ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। रिश्ते की पुष्टि तब मानी गई जब तारा ने एपी ढिल्लों के गाने ‘थोड़ी सी दारू’ से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस पर वीर का “My” लिखकर स्टार और रेड हार्ट इमोजी के साथ किया गया कमेंट और तारा का “Mine” में जवाब देना फैंस के लिए किसी ऑफिशियल ऐलान से कम नहीं था। इसके बाद दोनों के रेड कार्पेट अपीयरेंस, फैशन शोज़ में साथ दिखना और वेकेशन तस्वीरें अक्सर चर्चा में रहीं।
अब सवाल यही है कि क्या यह रिश्ता वाकई खत्म हो चुका है या फिर यह भी बॉलीवुड की उन अफवाहों में शामिल है, जो कुछ समय बाद खुद ही शांत हो जाती हैं। जब तक तारा या वीर की ओर से कोई साफ बयान नहीं आता, तब तक यह ब्रेकअप सिर्फ अटकलों और चर्चाओं का विषय बना रहेगा।