चुनाव आयोग ने पहली बार बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से वोट डालने की सुविधा दी है। पहले चरण के लिए 20 सीटों पर होने वाले चुनाव में 80 साल से अधिक उम्र के 1250 वोटर हैं, वहीं 399 दिव्यांग वोटर हैं। इन लोगों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गइ्र है। विशेष मतदान दल घर-घर जाकर वोटिंग करा रहे हैं। अब तक करीब इसकी वीडियोग्राफी भी की जा रही है। 500 लोगों ने मतदान कर दिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने रिटर्निंग अफसरों को जिलों की परिस्थिति के अनुसार मतदान प्रारंभ करने को कहा है।
बुजुर्ग और दिव्यांगों के अलावा यह सुविधा कोविड-19 से पीड़ित मतदाताओं को भी दी जा रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक छत्तीसगढ़ में एक भी कोविड पीड़ित ने फार्म नहीं लिया है। बता दें कि पहले चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। घर बैठे वोटिंग के अलावा जो छूट जाएंगे उन्हें मतदान के दिन बूथों पर जाने के लिए भी आयोग ने इस बार अलग व्यवस्था की है। इनके लिए व्हीलचेयर और घर से मतदान केंद्र व वहां से वापस घर छोड़ने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। लेकिन इसके लिए उन्हें चुनाव से पहले आवेदन करना होगा।