विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने सोमवार को आखिरी दिन है। इसलिए भाजपा और कांग्रेस के साथ ही कई राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवार अपने हजारों समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। नगर घड़ी चौक के चारों ओर की सड़कों पर लोगों के आने-जाने में परेशानी न हो इसलिए सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शास्त्री चौक, राजभवन, गौरवपथ, ऑक्सीजोन की सड़क को बंद करने के साथ ही कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। रायपुर कलेक्टोरेट में जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए नामांकन जमा हो रहे हैं।
इस वजह से कलेक्टोरेट चौक के चारों ओर भारी फोर्स भी लगाया जा रहा है। पुलिस अफसरों के अनुसार सभी राजनैतिक पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवारों ने सोमवार सुबह रैली निकालकर नामांकन जमा करने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी है। कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने साथ 10 हजार से भी ज्यादा की भीड़ लाने का दावा किया है। बड़ी भीड़ की वजह से कलेक्टोरेट चौक पर जाम लगना तय है। इस वजह से इस रूट पर ट्रैफिक को आने नहीं दिया जाएगा। ताकि लोग नामांकन रैली में न फंसे।
शास्त्री चौक में रोकेंंगे भाजपा को
भाजपा के सातों विधानसभा के प्रत्याशी एक साथ रैली में शामिल होकर कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। सभी उम्मीदवार पहले अपने-अपने क्षेत्र से रैली निकालकर रजबंधा मैदान में स्थित एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। वहां से सभी उम्मीदवार एक साथ रैली निकालकर कलेक्टोरेट आएंगे। भाजपा की रैली मौदहापारा से अंबेडकर अस्पताल चौक, कचहरी चौक से होते हुए शास्त्री चौक आएगी। घड़ी चौक के पास रोक दिया जाएगा। केवल उम्मीदवारों और वरिष्ठ नेताओं को ही आगे जाने दिया जाएगा।
कांग्रेस उम्मीदवार अलग-अलग आएंगे, गौरवपथ के पास रोकेंगे
कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार अलग-अलग रैली निकालकर कलेक्टोरेट आएंगे। कुछ उम्मीदवार पहले समर्थकों के साथ राजीव भवन जाएंगे फिर वहां से कलेक्टोरेट के लिए निकलेंगे। कांग्रेस भवन से रैली निकलकर शंकरनगर, एसआरपी (भगत सिंह) चौक से होते हुए गौरवपथ पहुंचेगी। इसलिए उन्हें संस्कृति विभाग के पीछे गेट के पास ही रोक दिया जाएगा। पंडरी की ओर से आने वालों को ऑक्सीजोन गार्डन के पास रोका जाएगा। वहां से सिर्फ उम्मीदवारों को ही आगे आने दिया जाएगा। उम्मीदवार अपने पांच समर्थकों के साथ नामांकन जमा कर सकेंगे।
राजभवन के पास से बंद रहेगा रास्ता
आम आदमी पार्टी और जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार सिविल लाइन के रास्तों से रैली निकालेंगे। जोगी कांग्रेस वाले काली माता मंदिर से राजभवन रोड होकर राजभवन के पास पहुंचेंगे। उन्हें वहीं रोक दिया जाएगा। निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी यही रूट तय किया गया है। जो निर्दलीय भीड़ लेकर आएंगे उन्हें भी वहीं रोक दिया जाएगा। राजभवन से आगे भीड़ को जाने नहीं दिया जाएगा। भीड़ को रोकने के लिए रविवार की शाम से ही राजभवन, नगर घड़ी चौक और गौरव पथ के पास बेरीकेड्स लगा दिए गए हैं। इन सभी जगहों पर जवानों की ड्यूटी सुबह से लगा दी जाएगी।
कांग्रेस वालों को रोकेंगे गौरवपथ में
कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार अलग-अलग रैली निकालकर कलेक्टोरेट आएंगे। कुछ उम्मीदवार पहले समर्थकों के साथ राजीव भवन जाएंगे फिर वहां से कलेक्टोरेट के लिए निकलेंगे। कांग्रेस भवन से रैली निकलकर शंकरनगर, एसआरपी (भगत सिंह) चौक से होते हुए गौरवपथ पहुंचेगी। इसलिए उन्हें संस्कृति विभाग के पीछे गेट के पास ही रोक दिया जाएगा। पंडरी की ओर से आने वालों को ऑक्सीजोन गार्डन के पास रोका जाएगा। वहां से सिर्फ उम्मीदवारों को ही आगे आने दिया जाएगा। उम्मीदवार अपने पांच समर्थकों के साथ नामांकन जमा कर सकेंगे।
राजभवन के पास से बंद रहेगा रास्ता
आम आदमी पार्टी और जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार सिविल लाइन के रास्तों से रैली निकालेंगे। जोगी कांग्रेस वाले काली माता मंदिर से राजभवन रोड होकर राजभवन के पास पहुंचेंगे। उन्हें वहीं रोक दिया जाएगा। निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी यही रूट तय किया गया है। जो निर्दलीय भीड़ लेकर आएंगे उन्हें भी वहीं रोक दिया जाएगा। राजभवन से आगे भीड़ को जाने नहीं दिया जाएगा। भीड़ को रोकने के लिए रविवार की शाम से ही राजभवन, नगर घड़ी चौक और गौरव पथ के पास बेरीकेड्स लगा दिए गए हैं। इन सभी जगहों पर जवानों की ड्यूटी सुबह से लगा दी जाएगी।
यह रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे
नामांकन रैली की वजह से शास्त्री चौक, नगर घड़ी चौक, राजभवन चौक, गौरवपथ और ऑक्सीजोन के रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा जिन रास्तों से रैली के आने की सूचना मिलेगी उन रास्तों को 15 मिनट पहले ही आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा। हालांकि रैली-जुलूस के जाने के 15 मिनट बाद ही इन रास्तों को खोल दिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ही आने का समय दिया गया है।
30 हजार से ज्यादा गाड़ियां होंगी प्रभावित
पुलिस ने बताया कि शास्त्री चौक से रोजाना 80 हजार से ज्यादा गाड़ियां आना-जाना करती हैं। करीब तीन घंटे तक रास्ता बंद करने की वजह से 30 हजार से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित होंगी। इन्हें दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। गाड़ियों के डायवर्ट होने से दूसरी सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा इसलिए इन सभी सड़कों पर फोर्स लगाई जाएगी।
नामांकन के आखिरी दिन सभी पार्टी के उम्मीदवार कलेक्टोरेट आ रहे हैं। वहां बड़ी भीड़ जमा होने की सूचना मिली है। इसलिए कलेक्टोरेट के आसपास की सड़कों को कुछ देर के लिए बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट करेंगे। -लखन पटले, एएसपी सिटी
जाम से बचने इन सड़कों का करें उपयोग
- तेलीबांधा, श्याम नगर से पंडरी, फाफाडीह, रेलवे स्टेशन, देवेंद्र नगर, मौदहापारा जाने के लिए केनाल रोड का उपयोग करें।
- शंकर नगर, तेलीबांधा से जयस्तंभ चौक, बैजनाथपारा, सदरबाजार जाने के लिए सिविल लाइन की सड़क का उपयोग करें।
- तात्यापारा, जयस्तंभ, मौदहापारा, फाफाडीह से तेलीबांधा की ओर जाने वाले केनाल रोड और एक्सप्रेस-वे का उपयोग करें।
- कटोरातालाब, सिविल लाइन, टैगोर नगर से पंडरी, देवेंद्रनगर जाने के लिए मोतीबाग, शास्त्री चौक, कचहरी चौक से जाएंगे।
- पंडरी, राजातालाब से सिविल लाइन, कालीबाड़ी जाने के लिए कचहरी चौक, शास्त्री चौक से मोतीबाग की ओर से जाएंगे।