लास वेगास में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टेक शो Consumer Electronics Show यानी CES 2026 में इस बार टेक्नोलॉजी ने एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। एडल्ट-टेक कंपनी Lovense ने यहां ‘एमिली’ नाम की AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड डॉल पेश की है, जिसे कंपनी दुनिया की पहली ऐसी ‘गर्लफ्रेंड-स्टाइल’ रोबोट बता रही है, जो न सिर्फ बातचीत कर सकती है बल्कि पुरानी बातों को याद भी रखती है।
कंपनी के मुताबिक, एमिली केवल प्री-प्रोग्राम्ड जवाब देने वाली डिवाइस नहीं है। इसमें मशीन लर्निंग और मेमोरी सिस्टम दिया गया है, जिससे यह यूज़र के साथ हुई पिछली बातचीत को याद रखती है और उसी के संदर्भ में अगली बातचीत कर सकती है। यानी अगर आपने किसी दिन अपनी पसंद-नापसंद या किसी अनुभव का जिक्र किया, तो अगली मुलाकात में एमिली उसी बात को आगे बढ़ा सकती है। इसी वजह से कंपनी इसे एक ‘पर्सनल AI कंपैनियन’ के तौर पर पेश कर रही है।
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो एमिली की शुरुआती कीमत कस्टमाइजेशन के हिसाब से 4,000 से 8,000 डॉलर के बीच रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 3.30 लाख से 6.60 लाख रुपये बैठती है। इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और इसे रिजर्व करने के लिए लगभग 200 डॉलर यानी करीब 16,500 रुपये जमा करने होंगे। कंपनी का कहना है कि इस रोबोट की डिलीवरी 2027 से शुरू की जाएगी।
डिज़ाइन के मामले में एमिली को लाइफ-साइज़ रखा गया है। इसकी बॉडी सिलिकॉन से बनाई गई है, ताकि स्किन जैसा रियल फील मिल सके। अंदर एक लचीला ढांचा है, जिससे इसकी मूवमेंट प्राकृतिक लगती है। चेहरे पर एक्सप्रेशन्स और बोलते समय मुंह की मूवमेंट भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि असली ताकत इसके हार्डवेयर से ज्यादा इसके ‘इमोशनल सॉफ्टवेयर’ में है, जो सामने वाले के मूड और बातचीत के पैटर्न को समझने की कोशिश करता है।
एमिली की सबसे खास बात इसकी मेमोरी और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट है। यह समय के साथ यूज़र के व्यवहार के हिसाब से अपनी बातचीत का तरीका बदलती है। ब्लूटूथ के जरिए यह Lovense ऐप से कनेक्ट रहती है, जिससे यूज़र घर से बाहर होने पर भी चैट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह AI-जनरेटेड तस्वीरें और मैसेज भेजने में भी सक्षम है।
Lovense का कहना है कि एमिली को सिर्फ एक प्रोडक्ट के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसे साथी के रूप में डिजाइन किया गया है, जो बिना किसी जजमेंट के बातचीत का अनुभव दे सके। कंपनी का दावा है कि यह उन लोगों के लिए मददगार हो सकती है, जो अकेलापन महसूस करते हैं या जिन्हें सामाजिक बातचीत में झिझक होती है।
AI और ह्यूमनॉइड रोबोट्स की इस दुनिया में मुकाबला भी तेज होता जा रहा है। पिछले साल CES 2025 में ‘आरिया’ नाम की एक एडवांस ह्यूमनॉइड रोबोट भी चर्चा में आई थी, जिसे Realbotix ने विकसित किया था और जिसे हेल्थकेयर व कॉर्पोरेट सर्विसेज तक ले जाने की योजना बताई गई थी। एमिली की एंट्री यह साफ संकेत देती है कि आने वाले वर्षों में इंसान और मशीन के बीच का फासला और कम होता जाएगा, और AI अब सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं रहने वाली।