आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक और बड़ा कदम सामने आया है। OpenAI ने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को आसान और समझने लायक बनाने के लिए नया फीचर ‘ChatGPT Health’ लॉन्च किया है। सैम ऑल्टमैन की अगुवाई वाली इस कंपनी का दावा है कि अब यूजर्स अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स, बीमारियों और फिटनेस डेटा को ChatGPT की मदद से बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। इस फीचर के जरिए लोग अपने हेल्थ ऐप्स और मेडिकल रिकॉर्ड्स को सीधे ChatGPT से कनेक्ट कर पाएंगे।
कंपनी के मुताबिक, यह कदम यूजर्स के व्यवहार को देखते हुए उठाया गया है। OpenAI ने अपने ब्लॉग में बताया कि हर हफ्ते दुनियाभर में करीब 23 करोड़ लोग ChatGPT से सेहत और वेलनेस से जुड़े सवाल पूछते हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों और हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर ChatGPT Health को डिजाइन किया गया है, ताकि लोग डॉक्टर से मिलने से पहले ही अपनी रिपोर्ट्स और समस्याओं को ठीक से समझ सकें।
इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत इसका इंटीग्रेशन है। ChatGPT Health के जरिए यूजर्स अपने मेडिकल डेटा और फिटनेस ऐप्स को सुरक्षित तरीके से कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें Apple Health और MyFitnessPal जैसे पॉपुलर ऐप्स का सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके बाद ChatGPT आपकी लैब टेस्ट रिपोर्ट्स को आसान भाषा में समझाने, आपकी लाइफस्टाइल के हिसाब से डाइट और वर्कआउट को लेकर सुझाव देने और यहां तक कि हेल्थ इंश्योरेंस के अलग-अलग विकल्पों के फायदे-नुकसान समझाने में भी मदद करेगा।
मेडिकल डेटा की संवेदनशीलता को देखते हुए OpenAI ने सुरक्षा को इस फीचर का सबसे अहम हिस्सा बताया है। कंपनी के अनुसार, हेल्थ सेक्शन में होने वाली सभी बातचीत पूरी तरह एन्क्रिप्टेड और बाकी चैट्स से अलग रखी जाएगी। इस डेटा का इस्तेमाल किसी भी AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं, हेल्थ से जुड़ी चैट की मेमोरी भी अलग होगी और यूजर जब चाहें, इसे पूरी तरह डिलीट कर सकेंगे।
फिलहाल ChatGPT Health के लिए वेटलिस्ट शुरू की गई है। एक्सेस मिलने के बाद यह फीचर ChatGPT के साइडबार में ‘Health’ नाम से दिखाई देगा। अभी मेडिकल रिकॉर्ड्स को जोड़ने की सुविधा सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए शुरू की गई है, लेकिन आने वाले समय में इसे अन्य देशों में भी विस्तार देने की संभावना है। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि यूजर्स ‘कस्टम इंस्ट्रक्शंस’ दे सकेंगे, जिससे ChatGPT यह समझ सके कि किन बातों पर फोकस करना है और किन पर नहीं।
गौरतलब है कि OpenAI की स्थापना 2015 में Sam Altman, इलॉन मस्क और उनके सहयोगियों ने मिलकर की थी। सैन फ्रांसिस्को स्थित यह कंपनी जेनेरेटिव AI और बड़े लैंग्वेज मॉडल्स के लिए जानी जाती है। ChatGPT Health की लॉन्चिंग यह संकेत देती है कि आने वाले समय में AI न सिर्फ सवालों के जवाब देगा, बल्कि लोगों को अपनी सेहत को समझने और बेहतर फैसले लेने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा।