आंगनवाड़ी भर्ती: रीवा जिले में 74 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता और जरूरी शर्तें

Spread the love

रीवा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए जिले में कुल 74 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें 22 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 52 पद आंगनवाड़ी सहायिका के लिए तय किए गए हैं। पात्र महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है, ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह के अनुसार, पूरी चयन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। आवेदन केवल एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विभाग द्वारा तैयार किए गए चयन पोर्टल पर ही स्वीकार किए जाएंगे। सभी पद अस्थायी प्रकृति के हैं और चयनित महिलाओं की नियुक्ति मानदेय आधार पर की जाएगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद जिले की कई बाल विकास परियोजनाओं में भरे जाएंगे। इनमें रीवा शहरी, जवा, रीवा ग्रामीण, रायपुर क्रमांक-1, सिरमौर-1, सिरमौर-2, त्योंथर, रायपुर कर्चुलियान, गंगेव और रीवा परियोजना-2 शामिल हैं। इन सभी परियोजनाओं के अलग-अलग आंगनवाड़ी केंद्रों पर कुल 22 पद निर्धारित किए गए हैं।

इसके अलावा आंगनवाड़ी सहायिका के लिए भी जिले की विभिन्न परियोजनाओं में 52 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें रीवा शहरी, जवा, रायपुर, गंगेव, सिरमौर, त्योंथर और रायपुर कर्चुलियान जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। पदों का केंद्रवार विवरण चयन पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है, जहां से अभ्यर्थी पूरी जानकारी देख सकते हैं।

भर्ती के लिए आवेदन करने वाली महिला का उसी गांव या वार्ड की स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है, जहां संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र स्थित है। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर न्यूनतम हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण होना जरूरी है। आयु सीमा 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 से 35 वर्ष के बीच तय की गई है। यदि आवेदन पत्र में किसी तरह की त्रुटि हो जाती है, तो उसमें सुधार करने का अवसर 12 जनवरी तक दिया जाएगा। विभाग ने साफ कर दिया है कि ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे और केवल ऑनलाइन माध्यम से किए गए आवेदन ही मान्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *