महानायक अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता का दायरा आज भी किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है, लेकिन यही दीवानगी सूरत में उनके लिए परेशानी बन गई। शुक्रवार को एक वर्क कमिटमेंट के सिलसिले में मुंबई से सूरत पहुंचे बिग बी को फैंस की बेकाबू भीड़ ने चारों ओर से घेर लिया। हालात ऐसे बन गए कि 83 वर्षीय अभिनेता को सुरक्षित बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस पूरी घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसके बाद लोगों ने भीड़ के व्यवहार पर कड़ी नाराज़गी जताई है।
वायरल क्लिप्स में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन एक इमारत के भीतर मौजूद हैं और उनके चारों तरफ लोगों की भारी भीड़ जमा है। सुरक्षा कर्मियों और पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी, ताकि अभिनेता को बिना किसी नुकसान के बाहर निकाला जा सके। इस दौरान बिग बी शांत नजर आए, लेकिन भीड़ का दबाव साफ तौर पर दिख रहा था।
वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने लिखा, “उन्हें अकेला छोड़ दीजिए, वह 83 साल के हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “वह सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, एक इंसान भी हैं। इस तरह का बर्ताव बिल्कुल गलत है।” कई लोगों ने यह भी कहा कि अगर फोटो या वीडियो लेना ही है, तो कम से कम दूरी और सुरक्षा का ख्याल रखा जाना चाहिए, खासकर किसी बुजुर्ग व्यक्ति के मामले में।
दरअसल, अमिताभ बच्चन सूरत इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन 3 के सिलसिले में पहुंचे हैं। यह टूर्नामेंट सूरत के लालभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है और एक महीने तक चलेगा। ISPL को भारत की स्ट्रीट क्रिकेट संस्कृति का उत्सव माना जाता है, जिसमें टेनिस बॉल से खेले जाने वाले टी10 मुकाबले होते हैं। उद्घाटन मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन माझी मुंबई का सामना श्रीनगर के वीर से होना है, जबकि शाम को भव्य ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई है। अमिताभ बच्चन इस लीग में माझी मुंबई टीम के सह-मालिक हैं और उनके साथ नीती अग्रवाल टीम की को-ओनर हैं।
सूरत रवाना होने से पहले बिग बी को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर भी देखा गया था, जहां उन्होंने पपराज़ी को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। ब्लैक-व्हाइट आउटफिट में नजर आए अमिताभ बच्चन अपनी टीम के साथ काफी संयमित और शांत दिखाई दिए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे। टी.जे. ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत, मंजू वारियर, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती और रितिका सिंह जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे।
सूरत की घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि स्टारडम की दीवानगी और इंसानी मर्यादा के बीच की रेखा आखिर कहां खींची जानी चाहिए। फैंस का प्यार सर आंखों पर, लेकिन सुरक्षा और सम्मान उससे भी ज्यादा जरूरी है।