हो गया ऐलान!: 16 जनवरी से शुरू होगी Amazon Great Republic Day Sale 2026, मोबाइल, लैपटॉप-TV पर मिलेंगे बंपर ऑफर्स

Spread the love

दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने अपनी Great Republic Day Sale 2026 की आधिकारिक तारीख का खुलासा कर दिया है। यह मेगा सेल 16 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जिसमें ग्राहकों को मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट और आकर्षक बैंक ऑफर्स मिलने वाले हैं। रिपब्लिक डे से पहले शुरू होने वाली इस सेल में Prime मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव डील्स और आसान EMI विकल्प भी उपलब्ध होंगे। बता दें, अमेजन की यह सेल Flipkart Republic Day Sale 2026 से मुकाबला करेगी, जो लगभग इसी समय शुरू होगी। देखिए पूरी डिटेल्स।

Amazon Great Republic Day Sale 2026 इस दिन होगी शुरू

Amazon Great Republic Day Sale 2026 के लिए बनी डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के मुताबिक यह मेगा सेल 16 जनवरी 2026 से शुरू होगी। यह सेल भारत के 77वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर आयोजित की जा रही है। अमेजन ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि यह सेल जल्द शुरू होने वाली है और अब कंपनी ने बैंक डिस्काउंट और खास ऑफर्स की जानकारी भी सामने रख दी है।

इस सेल के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही आसान EMI विकल्प भी उपलब्ध होंगे। माइक्रोसाइट के अनुसार, सेल में “8 PM Deals”, “Trending Deals”, “Blockbuster Deals”, “Exchange के साथ Blockbuster Deals” और “Top 100 Deals” जैसे कई खास सेगमेंट होंगे, जिन्हें समय-समय पर अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा, Amazon Prime मेंबर्स को एक्सक्लूसिव डील्स और अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे।

विज्ञापन

हालांकि अभी यह साफ नहीं किया गया है कि किन-किन प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिलेगी, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके बारे में जानकारी सामने आ जाएगी। तेज़ और आसान चेकआउट के लिए अमेज़न ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपने अकाउंट में क्रेडिट या डेबिट कार्ड डिटेल्स जोड़ लें, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को एक्टिव रखें और डिलीवरी एड्रेस अपडेट कर लें।

Amazon की यह सेल Flipkart Republic Day Sale 2026 से सीधा मुकाबला करेगी, जो 17 जनवरी से शुरू होगी। Flipkart ने कन्फर्म किया है कि Flipkart Black और Flipkart Plus मेंबर्स को सेल का 24 घंटे का अर्ली एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट और आसान EMI विकल्प भी दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *