भिलाई के इच्छापूर्ति दुर्गा गणेश मंदिर में चोरी : महिला ने चोरी करने से पहले माथा टेका फिर चांदी का मुकुट व मूर्तियां चुराई, जाते-जाते भी किया प्रणाम

Spread the love

छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैम्प-02 संत रविदास नगर स्थित इच्छापूर्ति दुर्गा गणेश मंदिर में चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पहले भगवान की दर पर माथा टेका उसके बाद मंदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट, स्टील के बर्तन तथा लड्डू गोपाल जी की पीतल की मूर्ति झूले सहित चोरी कर अपने बैग में डाल लिया। इसके बाद जाते-जाते महिला ने चौखट पर माथा टेका। इस चोरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चोरी किए गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने छावनी थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इच्छापूर्ति दुर्गा गणेश मंदिर मटका लाईन, कैम्प-02 भिलाई समिति के वे अध्यक्ष हैं। मंदिर में पंडित भोला महाराज पूजा-पाठ का कार्य करते हैं और मंदिर के ऊपर बने कमरे में निवास करते हैं। चोरी की इस घटना की जानकारी तुरंत मंदिर समिति के सदस्यों राकेश सोनी और मुकेश अग्रवाल को दी गई। इसके बाद छावनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

पंडित स्नान करने गए, इसी बीच की चोरी अरविंद सिंह के अनुसार मंदिर प्रतिदिन सुबह 7 बजे खुलता है और दोपहर 12 बजे बंद होता है। इसके बाद शाम 4 बजे मंदिर पुनः खोला जाता है और रात 9 बजे बंद किया जाता है। दिनांक 9 जनवरी 2026 को प्रतिदिन की तरह शाम 4 बजे पंडित भोला महाराज ने मंदिर का गेट खोला और स्नान आदि के लिए अपने कमरे में चले गए। लगभग दो घंटे बाद, शाम करीब 6 बजे जब वे वापस मंदिर आए तो देखा कि मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट, स्टील के बर्तन और लड्डू गोपाल जी की पीतल की मूर्ति झूले सहित गायब थे।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात महिला द्वारा चोरी का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। महिला एक व्यक्ति के साथ मंदिर में आती है। वह व्यक्ति बाइक पर ही बाहर खड़े रहता है। महिला अंदर आकर पहले भगवान को प्रणाम करती है और उसके बाद धीरे-धीरे मंदिर का सारा कीमती सामान अपने बैग में भरना शुरू कर देती है। अंत में जाते-जाते मंदिर की सीढ़ियों पर माथा टेककर प्रणाम करती है और बाइक पर बैठकर चली जाती है। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *