छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भगवा कपड़े पहनकर साधु के भेष में घर-घर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला। युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। लोगों को उसके हाव-भाव पर शक हुआ और उन्होंने उससे कुछ सवाल किए। सवाल सुनकर युवक घबरा गया और रोने लगा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक और व्यक्ति को मौर्या टॉकिज के पास से हिरासत में लिया। यह मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, युवक बिना एंट्री दर्ज किए दरगाह में रुका था। साधु का भेष धारण कर तंबूरा बजाते हुए “राम-राम” और “जय श्रीराम” का उद्घोष कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों को उस पर शक हुआ। लोगों ने शंका दूर करने के लिए उससे सवाल पूछा कि भगवान राम के पिता का नाम क्या था? वह इसका जवाब नहीं दे सका।
इसके बाद लोगों ने दूसरा सवाल किया कि लंका को किसने जलाया था? साधु के भेष में युवक इसका भी जवाब नहीं दे सका। इसके बाद लोगों ने गायत्री मंत्र पूछा। युवक घबरा कर रोने लगा और उसे छोड़ देने की बात कहने लगा।
दरगाह के पास से एक और व्यक्ति पकड़ाया
स्थानीय युवकों ने पुलिस को बताया कि भगवा पहनकर भीख मांगने वाले व्यक्ति के पास न तो कोई वैध पहचान पत्र था। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पहले यादव बताया, लेकिन बाद में पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम हवलदार, पिता का नाम मुस्तफा बताते हुए खुद को मुस्लिम बताया।
इसके बाद उसे जामुल थाना ले जाया गया। यहां उसने अपने एक साथी का नाम बताया जो मौर्या टॉकिज के पास स्थित एक मजार के आस-पास रुका हुआ था। पुलिस ने निशानदेही के आधार पर दूसरे व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है।
पकड़ाया तो लौटाने लगा पैसे
हिंदू संगठन की ज्योति शर्मा ने बताया कि हमारे भाई लोगों ने व्यक्ति से पूछताछ की जिसमें वह रोने लगा और छोड़ देने की बात कह रहा था और मांगे हुए पैसे वह कार्यकर्ताओं का दे रहा था। हमें उसकी गतिविधियों पर शक हुआ तो हमने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।
संगठन का दावा है कि यह अकेला मामला नहीं है, बल्कि साधु के भेष में भीख मांगने वाला 5 लोगों का समूह सक्रिय हो सकता है। बताया जा रहा है कि सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और खुद को प्रतापगढ़ का निवासी बता रहे हैं।
पुलिस कर रही है पूछताछ
इस मामले पर सीएसपी छावनी प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। संदेह के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।