बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर में शनिवार (10 जनवरी) शाम तेज रफ्तार के चलते हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
मामला बालोद थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, पिरिद का रहने वाला भेलसिंह यादव (28 साल) अपने साथी पोषण यादव (17 साल) के साथ बाइक से घुमका की ओर से जगन्नाथपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान शाम 5 बजे जगन्नाथपुर प्रवेश स्थल के पास बांध के नजदीक मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर नाली किनारे जा गिरी।
हादसे में बाइक चला रहे भेलसिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल पोषण यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
तेज रफ्तार के कारण हादसे की आशंका
प्राथमिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना सामने आ रही है। बताया गया है कि मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बालोद जिला अस्पताल के मर्च्युरी भिजवाया। जहां रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।