कोरबा रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री बंद:फुट ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होने से यात्रियों को हो रही परेशान, मरम्मत जारी

Spread the love

कोरबा रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री को रेलवे ने बंद कर दिया है। फुट ओवरब्रिज (एफओबी) के क्षतिग्रस्त होने के कारण यह कदम उठाया गया है। प्रवेश द्वार पर मरम्मत कार्य जारी होने का बोर्ड लगा दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

वाहन स्टैंड के कर्मचारी रवि प्रकाश सारथी ने बताया कि सेकेंड एंट्री के फुट ओवरब्रिज के नीचे कोयला साइडिंग में चलने वाले वाहनों में से किसी एक ने पुल को टक्कर मार दी थी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद रास्ता बंद कर दिया गया।

किसी और दुर्घटना से बचने के लिए फुट ओवरब्रिज के नीचे लोहे के एंगल भी लगाए गए हैं। बता दें कि रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री के पास एसईसीएल (SECL) का कोयला साइडिंग है। यहां खदानों से कोयला लाकर डंप किया जाता है और फिर लोडर की मदद से मालगाड़ियों में भरकर आगे भेजा जाता है।

यात्री सुमित महंत की परेशानी, ट्रेन छूटी

बुधवारी निवासी यात्री सुमित महंत ने बताया कि उन्हें बिलासपुर किसी जरूरी काम से जाना था। सेकेंड एंट्री बंद होने के कारण उनकी ट्रेन छूट गई और उन्हें वापस घर लौटना पड़ा। एसईसीएल निवासी अतुल यादव ने बताया कि उनके परिजन रायपुर से कोरबा आए थे।

परिजनों को लेने में करनी पड़ी लंबी दूरी तय

सेकेंड एंट्री बंद होने के कारण उन्हें अपने परिजनों को लेने के लिए कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा। कई यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज से ही स्टेशन की ओर जा रहे थे, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

मरम्मत पूरी होने तक सेकेंड एंट्री रहेगी बंद

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत कार्य पूरा होने तक सेकेंड एंट्री बंद रहेगी। वाहन स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों को पर्ची दिखाकर ही बाहर निकाला जा सकेगा। कोरबा के सहायक रेलवे प्रबंधक (एआरएम) उत्कर्ष गौरव ने बताया कि सेकेंड एंट्री के फुट ओवरब्रिज के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए थे। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *