Dry Shoes Quickly: जूते धोने के बाद सूखने का झंझट खत्म, इन आसान ट्रिक्स से मिनटों में होगा काम

Spread the love

सर्दियों में जूतों को धोना जितना जरूरी हो जाता है, उतना ही मुश्किल उन्हें सही तरीके से सुखाना भी लगता है। धूप की कमी और हवा में नमी की वजह से जूते कई-कई दिनों तक गीले पड़े रहते हैं। नतीजा यह होता है कि उनमें बदबू आने लगती है और मटीरियल भी धीरे-धीरे खराब होने लगता है। अक्सर लोग जल्दी सुखाने के चक्कर में जूतों को हीटर या तेज धूप में रख देते हैं, लेकिन इससे जूतों की उम्र और शेप दोनों पर असर पड़ता है।

अगर आप चाहते हैं कि जूते धोने के बाद जल्दी, सुरक्षित और बिना नुकसान के सूख जाएं, तो कुछ स्मार्ट तरीकों को अपनाना ज्यादा बेहतर है। सबसे आसान और कारगर तरीका है अखबार का इस्तेमाल। जूते धोने के बाद उनके अंदर सूखे अखबार भर दें। अखबार नमी को तेजी से सोख लेता है और जूते अंदर से जल्दी सूखने लगते हैं। अगर जरूरत हो तो कुछ घंटों बाद अखबार बदल दें, खासकर स्पोर्ट्स शूज़ में यह तरीका बेहद असरदार रहता है।

जूते सुखाने के लिए हवा का बहाव सबसे अहम भूमिका निभाता है। इसलिए उन्हें बंद कमरे या अलमारी में रखने की बजाय ऐसी जगह रखें जहां हवा आती-जाती रहे। बालकनी या खिड़की के पास रखने से, भले ही धूप न हो, जूतों की नमी जल्दी निकल जाती है। इसी तरह सर्दियों में कम इस्तेमाल होने वाला सीलिंग फैन भी जूतों को सुखाने में मदद कर सकता है। पंखे के नीचे जूते इस तरह रखें कि हवा अंदर तक पहुंचे, इससे बिना ज्यादा गर्मी दिए जूते जल्दी सूख जाते हैं।

अगर आपको जल्दी निकलना है और जूते तुरंत चाहिए, तो हेयर ड्रायर काम आ सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि ठंडी या हल्की गर्म हवा का ही इस्तेमाल करें और ड्रायर को जूतों से थोड़ी दूरी पर रखें। बहुत ज्यादा गर्म हवा से जूतों का कपड़ा, गोंद या लेदर खराब हो सकता है। बदबू और नमी से छुटकारा पाने के लिए नमक या बेकिंग सोडा भी एक अच्छा विकल्प है। इन्हें कपड़े में बांधकर जूतों के अंदर रातभर रखने से नमी सोख ली जाती है और दुर्गंध भी खत्म हो जाती है।

वॉशिंग के बाद जूतों के फीते और इनसोल अलग निकालकर सुखाना भी एक छोटी लेकिन असरदार ट्रिक है। इससे हवा का सर्कुलेशन बेहतर होता है और जूते पूरे तरीके से जल्दी सूख जाते हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि जूतों को हीटर या आग के पास रखने से बचें। ज्यादा गर्मी से लेदर सख्त हो सकता है और कपड़े वाले जूतों का शेप बिगड़ सकता है।

जूते पूरी तरह सूखने के बाद ही पहनें या अलमारी में रखें, क्योंकि हल्की सी नमी भी बदबू और फंगल समस्या की वजह बन सकती है। सही तरीकों के साथ थोड़ा धैर्य रखें, तो सर्दियों में भी आपके जूते साफ, सूखे और लंबे समय तक टिकाऊ बने रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *