भारतीय SUV बाजार में अपनी मजबूत पकड़ के लिए पहचानी जाने वाली Mahindra ने अपनी नई और बहुप्रतीक्षित SUV Mahindra XUV 7XO की औपचारिक डिलीवरी शुरू कर दी है। लॉन्च के बाद से ही चर्चा में रही इस SUV को अब ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे इसकी मौजूदगी सड़कों पर दिखाई देने लगी है। फिलहाल कंपनी उन ग्राहकों को प्राथमिकता दे रही है, जिन्होंने प्री-बुकिंग के दौरान AX7, AX7T और AX7L जैसे टॉप वेरिएंट्स चुने थे, जबकि अन्य वेरिएंट्स की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाई जाएगी।
महिंद्रा के मुताबिक, XUV 7XO के AX, AX3 और AX5 वेरिएंट्स की डिलीवरी अप्रैल 2026 से शुरू होगी। इस बीच, 14 जनवरी 2026 से सभी ग्राहकों के लिए इसकी आधिकारिक बुकिंग भी खोल दी गई है। यानी जिन ग्राहकों ने अभी तक बुकिंग नहीं की है, उनके लिए अब यह SUV औपचारिक रूप से उपलब्ध हो चुकी है, हालांकि डिलीवरी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
फीचर्स की बात करें तो XUV 7XO को टेक्नोलॉजी और लग्ज़री का पावरहाउस कहा जा सकता है। इसमें Harman Kardon का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 540-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, लेन डिपार्चर वार्निंग, पैनोरमिक सनरूफ, बॉस मोड और रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट में ट्रिपल स्क्रीन सेट-अप और महिंद्रा का Adrenox सिस्टम इसे पूरी तरह फ्यूचर-रेडी बनाता है। खास बात यह है कि इसमें Alexa और ChatGPT का इंटीग्रेशन भी मिलता है, जो इस सेगमेंट में इसे एक अलग पहचान देता है।
परफॉर्मेंस के मोर्चे पर भी XUV 7XO किसी तरह का समझौता नहीं करती। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो करीब 200 हॉर्स पावर की ताकत पैदा करता है। इसके साथ ही 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन का विकल्प भी मौजूद है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं, जिससे यह SUV शहर और हाईवे—दोनों परिस्थितियों में संतुलित ड्राइविंग अनुभव देने का दावा करती है।
कीमत की बात करें तो Mahindra XUV 7XO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.66 लाख रुपये रखी गई है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 24.11 लाख रुपये तक जाता है। यह कीमत शुरुआती 40,000 यूनिट्स के लिए मान्य है, जिसके बाद कंपनी कीमतों में बदलाव कर सकती है। कुल मिलाकर, XUV 7XO के जरिए महिंद्रा ने साफ संकेत दे दिया है कि वह फीचर्स, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी—तीनों मोर्चों पर SUV सेगमेंट में आक्रामक खेल खेलने के मूड में है।