ऑनलाइन हथियारों पर सख्ती: बिलासपुर में Amazon–Blinkit समेत बड़े वेयरहाउसों पर रेड, धारदार चाकू जब्त

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनलाइन माध्यम से हथियारों की सप्लाई पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है। विशेष निगरानी अभियान के तहत शहर में संचालित कई ऑनलाइन शॉपिंग वेयरहाउसों पर एक साथ छापेमारी की गई, जहां जांच के दौरान संदेहास्पद पैकेट सामने आए। जब इन पैकेट्स को खोला गया तो उनके भीतर धारदार चाकू पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत इन्हें जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए हथियारों की बिक्री या सप्लाई अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अभियान के दौरान पुलिस की टीमें Amazon, Flipkart, Meesho, Blinkit और Blue Dart से जुड़े वेयरहाउसों तक पहुंचीं। यहां पैकेट-दर-पैकेट जांच की गई और स्टोर मैनेजरों से सीधे सवाल-जवाब किए गए। पुलिस ने प्रबंधन को यह स्पष्ट निर्देश भी दिए कि वैध और प्रतिबंधित वस्तुओं की हैंडलिंग अलग-अलग और तय नियमों के तहत ही की जाए।

जांच के दौरान जिन शिपमेंट बॉक्सों में चाकू पाए गए, उन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने वेयरहाउस प्रबंधन से यह जानने की कोशिश की कि ऐसे उत्पादों को प्लेटफॉर्म पर अप्रूव कैसे किया गया और डिलीवरी की प्रक्रिया तक वे कैसे पहुंच गए। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही गंभीर कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर सकती है।

पुलिस ने दो टूक शब्दों में कहा है कि किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए धारदार हथियारों की बिक्री या डिलीवरी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यदि भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने आता है तो केवल विक्रेता ही नहीं, बल्कि संबंधित कंपनी, डिलीवरी पार्टनर और वेयरहाउस प्रबंधन—तीनों को जिम्मेदार माना जाएगा। सभी वेयरहाउस मैनेजरों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि आगे ऐसी कोई गड़बड़ी मिलने पर कठोर कानूनी कार्रवाई तय है।

इसके साथ ही पुलिस ने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी संदिग्ध पार्सल या सामग्री की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए। बिलासपुर पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई को ऑनलाइन हथियार सप्लाई के खिलाफ एक बड़े और सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में ई-कॉमर्स कंपनियों पर निगरानी और भी तेज होने के संकेत मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *