BSNL का सस्ता सुपरहिट वाई-फाई दांव: 799 में 5000GB डेटा और OTT का फुल एंटरटेनमेंट पैक

Spread the love

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड एक बार फिर निजी कंपनियों के लिए चुनौती बनकर सामने आई है। किफायती और भरोसेमंद सेवाओं के लिए पहचानी जाने वाली BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को लुभाने के लिए ऐसा वाई-फाई ऑफर उतारा है, जो कम कीमत में भारी-भरकम डेटा और एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज देता है। बढ़ती इंटरनेट जरूरतों और OTT के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कंपनी ने अपने सुपरस्टार प्रीमियम वाई-फाई प्लान पर सीधी 20 फीसदी की छूट देने का फैसला किया है, जिससे यह प्लान आम ग्राहकों के लिए और ज्यादा आकर्षक बन गया है।

इस प्लान की सबसे बड़ी ताकत इसका डेटा बेनिफिट है। BSNL के सुपरस्टार प्रीमियम वाई-फाई प्लान में हर महीने 5000GB यानी 5TB डेटा दिया जा रहा है। इतना ज्यादा डेटा आज के दौर में बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इससे घर में एक साथ ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्रॉम होम, हाई-क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग और बड़े डाउनलोड बिना किसी रुकावट के किए जा सकते हैं। डेटा खत्म होने की चिंता यहां लगभग खत्म हो जाती है, जो भारी इंटरनेट यूज करने वालों के लिए बड़ी राहत है।

इंटरनेट के साथ-साथ BSNL ने इस प्लान में मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम किया है। सुपरस्टार प्रीमियम वाई-फाई प्लान के साथ यूजर्स को कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिया जा रहा है। इस पैक में जियो हॉटस्टार, सोनी लिव, Zee5, लायंसगेट, युप्प टीवी, शेमारूमी, एपिकऑन और हंगामा जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यानी एक ही प्लान में फिल्में, वेब सीरीज, लाइव टीवी चैनल और म्यूजिक का अनलिमिटेड मजा लिया जा सकता है, वो भी अलग-अलग ऐप्स का अलग से सब्सक्रिप्शन लिए बिना।

कीमत की बात करें तो इस वाई-फाई प्लान की सामान्य मासिक फीस 999 रुपये रखी गई है, लेकिन मौजूदा ऑफर के तहत इसमें 20 फीसदी की छूट दी जा रही है। छूट के बाद इसकी प्रभावी कीमत 799 रुपये प्रति माह हो जाती है। हालांकि यह फायदा उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जो 12 महीने की एडवांस पेमेंट करते हैं। यानी सालभर का भुगतान एक साथ करने पर यह प्लान और भी किफायती पड़ता है।

BSNL का यह धमाकेदार ऑफर 14 जनवरी 2026 से लागू हो चुका है और 31 मार्च 2026 तक वैध रहेगा। इस तय अवधि के दौरान जो भी ग्राहक यह प्लान लेते हैं, वे इस छूट का फायदा उठा सकते हैं। प्लान लेने के लिए कंपनी ने प्रक्रिया भी आसान रखी है। इच्छुक यूजर्स व्हाट्सएप नंबर 1800 4444 पर “Hi” लिखकर वाई-फाई प्लान से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं और वहीं से बुकिंग भी कर सकते हैं। कम कीमत, जबरदस्त डेटा और OTT का पूरा मजा—BSNL का यह ऑफर फिलहाल ब्रॉडबैंड मार्केट में सबसे मजबूत दांव माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *