Gold–Silver Investment: बंधन म्यूचुअल फंड का नया दांव, अब सोना-चांदी में निवेश और भी आसान

Spread the love

कीमती धातुओं में निवेश को आम निवेशकों के लिए सरल और सुलभ बनाने की दिशा में Bandhan Mutual Fund ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने बंधन गोल्ड ETF फंड ऑफ फंड और बंधन सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड लॉन्च करने का ऐलान किया है। इन दोनों ओपन-एंडेड स्कीमों के जरिए निवेशक अब बिना फिजिकल गोल्ड-सिल्वर खरीदे, डिजिटल और सुरक्षित तरीके से इन धातुओं में निवेश कर सकते हैं।

इन नई योजनाओं का न्यू फंड ऑफर 12 जनवरी 2026 से खुलेगा और 20 जनवरी 2026 तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा। निवेशक लाइसेंस प्राप्त म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, निवेश सलाहकार, ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म या सीधे बंधन म्यूचुअल फंड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इनमें पैसा लगा सकेंगे। यानी निवेश की प्रक्रिया उतनी ही आसान रखी गई है, जितनी किसी सामान्य म्यूचुअल फंड स्कीम में होती है।

कंपनी के इस कदम पर बंधन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ Vishal Kapoor ने कहा कि सोना और चांदी किसी भी पोर्टफोलियो में स्थिरता और विविधता लाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनका कहना है कि फिजिकल मेटल में निवेश करते समय शुद्धता, सुरक्षित स्टोरेज और दोबारा बेचने जैसी कई व्यावहारिक परेशानियां सामने आती हैं। वहीं ETF के जरिए निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी होता है, जो हर छोटे निवेशक के पास नहीं होता। ऐसे में FoF मॉडल इन दोनों समस्याओं का आसान समाधान बनकर सामने आता है।

FoF स्ट्रक्चर की खास बात यह है कि इसमें निवेश की शुरुआत महज एक हजार रुपये से की जा सकती है, जबकि SIP सिर्फ सौ रुपये से शुरू हो जाती है। इससे छोटे और मध्यम निवेशकों को भी अनुशासित तरीके से नियमित निवेश करने का मौका मिलता है और वे धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो में गोल्ड और सिल्वर जैसी मजबूत एसेट क्लास जोड़ सकते हैं।

बंधन गोल्ड और सिल्वर ETF FoF, ETF की पारदर्शिता और म्यूचुअल फंड की सरलता को एक साथ जोड़ते हैं। निवेशकों को अब डीमैट अकाउंट के झंझट से बचते हुए एक लिक्विड और ट्रांसपेरेंट फॉर्मेट में निवेश करने का विकल्प मिल रहा है। गोल्ड की पारंपरिक मजबूती और चांदी की बढ़ती औद्योगिक मांग—दोनों का फायदा एक ही प्लेटफॉर्म पर लिया जा सकता है।

कुल मिलाकर, ये दोनों स्कीमें उन निवेशकों के लिए खास तौर पर उपयोगी मानी जा रही हैं जो अपने पोर्टफोलियो को संतुलित बनाना चाहते हैं, एसेट एलोकेशन में विविधता लाना चाहते हैं और वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की बढ़ती मांग में भागीदारी करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *