रायपुर में India vs New Zealand मैच का क्रेज: स्टूडेंट टिकट शुरू होते ही उमड़ी भीड़, आधे घंटे में 12 हजार टिकट बिके

Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले India vs New Zealand को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। टिकट बिक्री शुरू होते ही फैंस का जोश साफ नजर आया। गुरुवार शाम पहले चरण की ऑनलाइन टिकट बिक्री में महज आधे घंटे के भीतर करीब 12 हजार टिकट बिक गए, जिसने इस मुकाबले को पहले ही सुपरहिट इवेंट बना दिया है।

आज सुबह ठीक 10 बजे जैसे ही स्टूडेंट टिकट की बिक्री शुरू हुई, Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium से जुड़े इंडोर स्टेडियम परिसर में छात्रों की लंबी कतारें लग गईं। इस बार स्टूडेंट्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसके तहत टिकट की कीमत 800 रुपये रखी गई है। छात्रों को सिर्फ एक ही टिकट दी जा रही है और इसके लिए जरूरी दस्तावेज साथ लाने की अपील की गई है। सुबह से ही स्टेडियम के बाहर जो नजारा दिखा, उसने साफ कर दिया कि युवाओं में इस मुकाबले को लेकर कितना क्रेज है।

ऑनलाइन टिकट बिक्री ने भी इस बार रिकॉर्ड बनाया है। पहले चरण में ही 30 मिनट के भीतर 12 हजार टिकट बिक जाना आयोजकों के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों की सुविधा के लिए इंडोर स्टेडियम में अलग से फिजिकल टिकट काउंटर बनाए गए हैं, ताकि उन्हें टिकट लेने में किसी तरह की परेशानी न हो। ऑनलाइन मोड से एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट खरीद सकता है।

टिकट दरों की बात करें तो इस मुकाबले के लिए अलग-अलग कैटेगरी तय की गई हैं। अपर सिटिंग के टिकट 2000 रुपये से शुरू होते हैं, जबकि लोअर सिटिंग के टिकट 2500, 3000 और 3500 रुपये में उपलब्ध हैं। वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स की कीमत 25 हजार रुपये रखी गई है। इन कीमतों के बावजूद दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी और सुबह से ही टिकट काउंटरों के बाहर भीड़ जुटी रही।

कुल मिलाकर, रायपुर में होने वाला भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच सिर्फ एक क्रिकेट मुकाबला नहीं, बल्कि शहर के लिए एक बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट बनता जा रहा है। टिकटों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री और स्टूडेंट्स की भारी भागीदारी यह संकेत दे रही है कि 23 जनवरी को स्टेडियम में रोमांच अपने चरम पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *