JSW SUV: भारतीय SUV बाजार में JSW की बड़ी एंट्री, पहली SUV से मचाने की तैयारी

Spread the love

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUV सेगमेंट जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसी को देखते हुए अब JSW Group भी इस रेस में उतरने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक JSW जल्द ही भारत में अपनी पहली SUV लॉन्च कर सकती है, जो कंपनी की ऑटोमोबाइल सेगमेंट में अब तक की सबसे अहम और रणनीतिक एंट्री मानी जा रही है। हैचबैक और सेडान के बाद SUV की बढ़ती डिमांड के बीच JSW का यह कदम बाजार में प्रतिस्पर्धा को और तेज कर सकता है।

बताया जा रहा है कि JSW भारत में जिस SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, वह Jetour T2 पर आधारित हो सकती है। यह SUV इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद है और अब इसे भारतीय परिस्थितियों और ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। लॉन्च के साथ ही JSW SUV सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी और मिड-सेगमेंट ग्राहकों को एक नया विकल्प मिल सकता है।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी की बात करें तो JSW की यह SUV पेट्रोल के साथ-साथ प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में भी पेश की जा सकती है। इसे मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किए जाने की संभावना है, जिससे बेहतर राइड क्वालिटी और सेफ्टी मिलने की उम्मीद की जा रही है। प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट में करीब 26.7 kWh की बैटरी मिलने की चर्चा है, जो इलेक्ट्रिक मोड में लगभग 139 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। यह आंकड़ा इसे अपने सेगमेंट में काफी खास बना सकता है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो फ्यूल एफिशिएंसी और इलेक्ट्रिक ड्राइविंग दोनों चाहते हैं।

JSW की इस एंट्री के पीछे चीन की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Chery के साथ की गई साझेदारी अहम मानी जा रही है। इसी पार्टनरशिप के तहत Jetour ब्रांड की SUV को भारतीय बाजार में उतारने की योजना है। यह सहयोग JSW को तकनीक और प्लेटफॉर्म के मामले में मजबूत आधार दे सकता है।

इंजन और परफॉर्मेंस को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार SUV में दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। एक तरफ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होने की संभावना है, जो करीब 154 bhp की पावर और 220 Nm का टॉर्क दे सकता है। वहीं, दूसरा ऑप्शन 2.0 लीटर प्लग-इन हाइब्रिड इंजन का हो सकता है, जिससे लगभग 221 bhp की पावर और 390 Nm का टॉर्क मिलने की उम्मीद है। अगर ये आंकड़े सही साबित होते हैं, तो परफॉर्मेंस के मामले में यह SUV कई मौजूदा मॉडलों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

JSW इस SUV का निर्माण भारत में ही करने की योजना बना रही है। इसके लिए महाराष्ट्र के संभाजी नगर (औरंगाबाद) में फैक्ट्री शुरू करने की तैयारी चल रही है। स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग होने से न सिर्फ लागत कम होगी, बल्कि कीमत को भी प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में मदद मिलेगी। कुल मिलाकर, JSW की यह पहली SUV भारतीय मिड-सेगमेंट SUV कैटेगरी में एक नए और मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *