Wedding Rumours: क्या वेलेंटाइन डे पर शादी करेंगे मृणाल ठाकुर और धनुष? अफवाहों ने फिर पकड़ी रफ्तार

Spread the love

फिल्मी गलियारों में एक बार फिर निजी रिश्तों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बार सुर्खियों में हैं Mrunal Thakur और साउथ सिनेमा के बड़े नाम Dhanush। 2025 से दोनों के बीच सीक्रेट लव स्टोरी की अटकलें लगती रही हैं, लेकिन अब नई रिपोर्ट्स ने इन चर्चाओं को एक कदम आगे बढ़ाते हुए संभावित शादी तक जोड़ दिया है। दावा किया जा रहा है कि दोनों 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के आसपास सात फेरे ले सकते हैं।

हालांकि, इस खबर को लेकर अब तक न तो मृणाल की ओर से और न ही धनुष या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि आई है। सूत्रों के मुताबिक, अगर शादी होती भी है तो वह बेहद निजी होगी—परिवार के करीबी लोग और चुनिंदा दोस्त ही समारोह का हिस्सा बनेंगे। दोनों कलाकार अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए ऐसी अटकलें फैंस की जिज्ञासा और बढ़ा रही हैं।

यह पहली बार नहीं है जब दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा हुई हो। कुछ महीने पहले भी इनके नाम एक साथ जोड़े गए थे, जिस पर अगस्त 2025 में मृणाल ठाकुर ने खुलकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने साफ कहा था कि धनुष उनके लिए “सिर्फ एक अच्छे दोस्त” हैं। मृणाल ने यह भी बताया था कि Son of Sardaar 2 की स्क्रीनिंग में धनुष की मौजूदगी खास तौर पर उनके लिए नहीं थी, बल्कि उन्हें इस इवेंट के लिए आमंत्रण Ajay Devgn की तरफ से मिला था।

इन अफवाहों को उस वक्त और हवा मिली, जब उसी स्क्रीनिंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में मृणाल और धनुष को हाथ थामे बातचीत करते देखा गया, जिसके बाद फैंस ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। इसके अलावा, धनुष की फिल्म Tere Ishq Mein की रैप-अप पार्टी में मृणाल की मौजूदगी—जबकि वह फिल्म का हिस्सा नहीं थीं—भी चर्चा का विषय बनी। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के परिवार के सदस्यों को फॉलो करना भी लोगों की नजरों से नहीं बचा।

अब शादी की तारीख को लेकर चल रही नई अटकलों ने इन चर्चाओं को फिर तेज कर दिया है। लेकिन जब तक खुद मृणाल या धनुष इस पर मुहर नहीं लगाते, तब तक यह खबर अफवाहों के दायरे में ही रहेगी। फिलहाल फैंस इंतजार में हैं कि क्या यह वेलेंटाइन डे किसी बड़े फिल्मी ऐलान का गवाह बनेगा या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *