कंफर्म: 19 जनवरी को दस्तक देगा Lava Blaze Duo 3, 5,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ बजट सेगमेंट में मचेगा शोर

Spread the love

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने अपने नए बजट फोन Lava Blaze Duo 3 की लॉन्च डेट पर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह स्मार्टफोन 19 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले सामने आए टीज़र और अमेज़न लिस्टिंग से इसके डिज़ाइन और फीचर्स को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। फोन को मैट फिनिश और फ्लैट रियर पैनल के साथ पेश किया जाएगा, जिसकी सबसे बड़ी खासियत कैमरा मॉड्यूल में दिया गया सेकेंडरी रियर डिस्प्ले है, जो इस सेगमेंट में इसे अलग पहचान देता है।

X (पहले ट्विटर) पर शेयर किए गए टीज़र के मुताबिक Lava Blaze Duo 3 ऑफ-व्हाइट कलर में मैट फिनिश के साथ नजर आता है। फोन का बैक पैनल पूरी तरह फ्लैट है, किनारे हल्के गोल हैं और प्रोफाइल काफी स्लिम दिखाई देती है। इससे पहले यह डिवाइस ब्लैक कलर वेरिएंट में भी टीज़र के जरिए दिखाया जा चुका है। डिजाइन के मामले में इसका लुक Lava Blaze Duo 5G से मिलता-जुलता है, हालांकि साइज में यह थोड़ा कॉम्पैक्ट नजर आता है। रियर साइड पर दिया गया सेकेंडरी डिस्प्ले नोटिफिकेशन देखने, म्यूजिक कंट्रोल करने, कैमरे से सेल्फी लेने और कुछ ऐप्स को क्विक एक्सेस देने में काम आ सकता है।

फोन के बैक पैनल के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में एक आयताकार ब्लैक कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दो बड़े गोल कैमरा लेंस वर्टिकल तरीके से लगाए गए हैं। इन्हीं लेंस के पास एक छोटा आयताकार सेकेंडरी स्क्रीन मौजूद है, जो क्विक इंटरैक्शन और कैमरा प्रीव्यू जैसे कामों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। कैमरा मॉड्यूल में एक गोल LED फ्लैश भी शामिल है। रियर पैनल पर की गई एनग्रेविंग से यह भी साफ होता है कि फोन में AI सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। नीचे की तरफ वर्टिकल “Lava” ब्रांडिंग और 5G मार्किंग मौजूद है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Lava Blaze Duo 3 अमेज़न पर Moonlight Black शेड में लिस्ट हो चुका है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर चलता है और इसमें 6.6 इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक बताई जा रही है। इसके साथ ही फोन के रियर में 1.6 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट दिया गया है, जिसे 6GB LPDDR5 RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा सेक्शन में Lava Blaze Duo 3 में 50MP Sony IMX752 प्राइमरी रियर सेंसर (f/1.8 अपर्चर) और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्टीरियो स्पीकर्स, IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth 5.2, GPS, BeiDou, GLONASS और Galileo का सपोर्ट दिया गया है। फोन की मोटाई 7.55mm है, वजन 181 ग्राम बताया गया है और यह IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेज़िस्टेंस भी ऑफर करता है।

कुल मिलाकर Lava Blaze Duo 3 बजट सेगमेंट में एक ऐसा स्मार्टफोन साबित हो सकता है, जो यूनिक रियर डिस्प्ले, AMOLED स्क्रीन और दमदार बैटरी के साथ यूजर्स को नया अनुभव देने का दावा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *