भिलाई इस्पात संयंत्र की पहल: 8 फरवरी 2026 को ओपन हाफ मैराथन का आयोजन

Spread the love

सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) द्वारा खेल, स्वास्थ्य एवं सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए रविवार, 8 फरवरी 2026 को ओपन हाफ मैराथन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल स्टील सिटी भिलाई के लिए गौरवपूर्ण क्षण होगा, बल्कि देशभर के धावकों एवं फिटनेस प्रेमियों के लिए एक प्रेरणादायी मंच भी प्रदान करेगा। 

 इस हाफ मैराथन में तीन प्रतिस्पर्धात्मक श्रेणियाँ—21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर तथा 5 किलोमीटर—निर्धारित की गई हैं, ताकि अनुभवी एथलीटों के साथ-साथ शौकिया धावक, युवा वर्ग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिक भी उत्साहपूर्वक भाग ले सकें।

खेल भावना एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 किमी, 10 किमी एवं 5 किमी की सभी श्रेणियों में पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

व्यापक सहभागिता एवं खेल उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 किमी, 10 किमी एवं 5 किमी की सभी श्रेणियों में पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

हाफ मैराथन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा। आयोजन के लिए एक समर्पित वेबसाइट शीघ्र ही लॉन्च की जाएगी, जिसके माध्यम से पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पंजीकरण की तिथियों, आयोजन की विस्तृत रूपरेखा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी शीघ्र ही पृथक से जारी की जाएगी।

पंजीकरण की समय-सीमा, आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं एवं अन्य विवरणों की जानकारी यथाशीघ्र पृथक से जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *