केंद्रीय यांत्रिक संगठन द्वारा वार्षिक सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन, 98 संविदा कर्मियों सहित 17 बीएसपी कर्मी हुए सम्मानित

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के केंद्रीय यांत्रिक संगठन द्वारा कार्यस्थल पर सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 17 जनवरी 2026 को वार्षिक सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री तापस दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएँ) श्री बिजय कुमार बेहेरा एवं मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री प्रमोद कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।  

कार्यक्रम के दौरान यांत्रिकी संगठन के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट, सुरक्षित एवं प्रशंसनीय कार्य निष्पादन के लिए कुल 98 संविदा कर्मियों तथा 17 बीएसपी कर्मियों को सम्मानित किया गया। संविदा कर्मियों को कोक ओवन के कोल टावर-6, ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 के एक्सियल साइक्लोन, ओएचपी, आरएमपी-3, बीआरएम, रूफ शीटिंग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मरम्मत कार्यों को सुरक्षित रूप से संपन्न करने हेतु पुरस्कृत किया गया। पुरस्कारों में 23 ‘नियर मिस’ तथा 23 ‘सर्वोत्तम, अनमोल एवं दक्ष’ श्रेणी के सुरक्षा पुरस्कार शामिल रहे।

मुख्य अतिथि श्री तापस दासगुप्ता ने पुरस्कार विजेताओं को संबोधित करते हुए यांत्रिकी संगठन द्वारा किए जा रहे सुरक्षित कार्यों की सराहना की तथा संयंत्र में निर्धारित सुरक्षा मानकों के और अधिक कड़ाई से अनुपालन पर बल दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में सड़क सुरक्षा के महत्व को भी रेखांकित करते हुए सभी को सतर्क रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) श्री देवदत्त सत्पथी ने यांत्रिकी संगठन को वित्तीय वर्ष 2024-25 में शून्य दुर्घटना तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में वर्तमान तिथि 17 जनवरी 2026 तक शून्य दुर्घटना के साथ कार्य संपन्न करने की उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शून्य दुर्घटना का यह प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए तथा संपूर्ण संयंत्र को शून्य दुर्घटना क्षेत्र बनाने की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना होगा। साथ ही उन्होंने सुरक्षा के तकनीकी मानकों, विशेष रूप से ‘हीरा’ एवं ‘परमिट टू वर्क’ प्रणाली के कड़ाई से अनुपालन पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री प्रमोद कुमार ने की। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) श्री टी. कृष्णकुमार, मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ) श्री जे.पी. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) श्री हरीश सचदेव, महाप्रबंधक (प्लांट गैरेज) श्री बी.डी. बाबू, महाप्रबंधक (सीईडी) श्री राकेश पांडे, महाप्रबंधक (यांत्रिकी सेवाएँ) श्री आशीष घोष, महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री पी. जॉन वर्गीस, महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सीईडी) श्री बी.एन. झा, महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री सुनील कुमार, महाप्रबंधक (पीईएम) श्री प्रभाकर खोब्रागडे, महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री नबर्शी राय, महाप्रबंधक (प्लांट गैरेज) श्री प्रदीप्ता भौमिक, महाप्रबंधक (ईडीडी) श्री मेजी मेजर सिंह, महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री जी.एस. राव सहित यांत्रिकी संगठन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन उप महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री अनिल कुमार चौरे तथा सहायक महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री के. नीलाधर द्वारा किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *