कांग्रेस MLA की महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी: भाजपा महिला मोर्चा ने मप्र के विधायक पर FIR दर्ज करने के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की रायपुर शहर जिला अध्यक्ष कृतिका जैन के नेतृत्व में शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंची। प्रदेश प्रवक्ता डॉ किरण बघेल, शताब्दी पांडे व महिला मोर्चा की पूरी टीम मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर एसपी ऑफिस कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज कराई।

भाजपा महिला नेत्रियों ने ज्ञापन में कहा है कि अजा-अजजा एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए अश्लील टिप्पणी कर दतिया (मप्र) के कांग्रेस विधायक बरैया ने समस्त नारी-शक्ति का अपमान किया है। ज्ञापन में बरैया के अजा-अजजा व पिछड़ा वर्ग की महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले बलात्कार को धर्मग्रंथों से जोड़कर की गई टिप्पणी को अश्लीलता की पराकाष्ठा बताया। भाजपा महिला मोर्चा ने कहा है कि इस तरह की टिप्पणी एक सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है।

ज्ञापन में कड़ी कार्रवाई की मांग
भाजपा महिला मोर्चा ने आरोपी कांग्रेस विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं व एससी-एसटी एवं ओबीसी कानूनों के तहत कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान डॉ. किरण सिंह, प्रियंका गिरी, रजनी शिंदे, माया शर्मा, शमा भारती, शिवानी आदि की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *