दुर्ग में बाइक चोरी का इंटर स्टेट रैकेट पकड़ाया:ओडिसा से चोरी कर भिलाई में बेचते थे, झाड़ियों में छिपाते थे बाइक

Spread the love

दुर्ग जिले के भिलाई में वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 3 लाख रुपए कीमत की 4 चोरी की बाइक जब्त की गई हैं। बताया जा रहा है वाहन चुराने का अंतर्राज्यीय गिरोह ओडिसा-भिलाई के बीच सक्रिय है, उसी गिरोह के 2 चोर पकड़े गए है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। इस कार्रवाई से भिलाई नगर, नेवई और ओडिसा के कुल 4 वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिसा से बाइक चोरी कर भिलाई में बेचते थे और भिलाई से चोरी की गई बाइक ओडिसा में खपाते थे।

मामले की शुरुआत 13 दिसंबर 2025 को हुई, जब पीड़ित अजय सिंह ने भिलाई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह अपनी बाइक से रूआबांधा साप्ताहिक शनिचरी बाजार सब्जी खरीदने गया था।

उसने गाड़ी शासकीय अस्पताल के पास सड़क किनारे खड़ी की थी। बाजार से लौटने पर उसकी बाइक अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

चोरी की बाइक बेचने खोज रहा था ग्राहक, तभी पकड़ाया

इस दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली कि बनवाली कोलथिया नामक व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। आरोपी पूर्व में सेक्टर-10 भिलाई में सीमेंट दुकान में कार्यरत था और वर्तमान में रिसाली क्षेत्र के मैत्री कुंज में नवनिर्मित मकानों में चौकीदारी का काम कर रहा था।

सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपने साथियों प्रदीप बाग उर्फ राजू एवं दिलीप के साथ मिलकर वाहन चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद प्रदीप बाग उर्फ राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

यहां की बाइक ओडिसा में तो वहां की बाइक भिलाई में बेचते थे

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिसा से बाइक चोरी कर भिलाई में बेचते थे और भिलाई से चोरी की गई मोटर सायकल ओडिसा में खपाते थे।

चोरी के वाहनों को वे सिविक सेंटर के पास झाड़ियों में और सेक्टर-06 स्थित एलआईसी कार्यालय के पास एक खंडहर में छिपाकर रखते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 4 चोरी की मोटर सायकल बरामद की।

पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना भिलाई नगर के 1, थाना नेवई के 1 और उड़िसा के 2 मामलों का खुलासा हुआ है। दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *