छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। नक्सलियों की ओर से बिछाए गए IED विस्फोटक ने एक निर्दोष ग्रामीण की जान ले ली, जिससे पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल गहरा गया है। यह दर्दनाक घटना उसूर थाना क्षेत्र के कस्तूरीपाड़ गांव की है, जहां रोजमर्रा की जरूरत के लिए जंगल गए ग्रामीण पर नक्सलियों की साजिश कहर बनकर टूट पड़ी।
जानकारी के मुताबिक कस्तूरीपाड़ निवासी आयता कुहरामी जंगल से लकड़ी लेने गया था। इसी दौरान वह पहले से लगाए गए IED की चपेट में आ गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आयता बुरी तरह घायल हो गया। परिजन और ग्रामीणों ने तत्काल उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और लोग जंगल जाने से डरने लगे हैं।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जंगलों और दुर्गम क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान विशेष सावधानी रखें। किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु, गतिविधि या सामग्री दिखे तो उसे छूने या उसके पास जाने के बजाय तुरंत नजदीकी थाना या सुरक्षा कैंप को सूचना दें। सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च अभियान बढ़ा रही हैं, ताकि आगे किसी और निर्दोष की जान न जाए।