छत्तीसगढ़ की धरती पर शब्दों का उत्सव: 23 से 25 जनवरी तक ‘रायपुर साहित्य उत्सव–2026’, संस्कृति और विचार का भव्य संगम

Spread the love

छत्तीसगढ़ की साहित्यिक और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से स्थापित करने के उद्देश्य से रायपुर साहित्य उत्सव–2026 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह तीन दिवसीय महाकुंभ 23 से 25 जनवरी 2026 तक रायपुर के नवा रायपुर अटल नगर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित होगा। यह उत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा, लोक परंपराओं और साहित्यिक चेतना को नई पीढ़ी से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा, जहां देशभर से प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि, कथाकार, विचारक, कलाकार, पत्रकार और रंगकर्मी एक साथ संवाद करेंगे।

इस साहित्यिक महोत्सव का केंद्रबिंदु साहित्य, संवाद और संस्कृति का जीवंत संगम होगा। तीन दिनों तक चलने वाले सत्रों में समकालीन विषयों पर विचार-मंथन, साहित्यिक संवाद, कविता पाठ, कथा सत्र, पुस्तक विमोचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कला-प्रदर्शन होंगे। यह मंच न केवल साहित्यिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि सामाजिक और वैचारिक विमर्श को नई दिशा भी देगा, जहां विविध भारतीय भाषाओं और विधाओं के रचनाकार एक साझा संवाद में भाग लेंगे।

उत्सव की खासियत के रूप में ओपन माइक सत्र का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसके जरिए आम नागरिकों, युवाओं और नवोदित रचनाकारों को अपनी रचनात्मकता अभिव्यक्त करने का अवसर मिलेगा। कविता, कहानी, गीत, विचार या नाट्य अंश—हर स्वर को यहां मंच मिलेगा, ताकि आत्म-अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास को नई उड़ान मिल सके। यह पहल युवाओं के भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाने की दिशा में एक सार्थक कदम मानी जा रही है।

छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्रों और युवाओं में साहित्य के प्रति रुचि जगाने के लिए राज्य के विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में उत्सव की जानकारी व्यापक रूप से साझा की जा रही है। भाषा, संस्कृति और साहित्य से जुड़ाव के इस प्रयास से युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पुस्तक प्रेमियों के लिए भी यह उत्सव खास रहने वाला है। देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन समूहों की पुस्तक स्टॉल्स के जरिए विविध विषयों, भाषाओं और विधाओं की किताबों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। पाठक न केवल पुस्तकों को देख-समझ सकेंगे, बल्कि सीधे लेखकों और प्रकाशकों से संवाद भी कर पाएंगे, जिससे यह अनुभव और समृद्ध होगा।

रायपुर साहित्य उत्सव–2026 में सहभागिता के इच्छुक नागरिक, विद्यार्थी और साहित्य प्रेमी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 23, 24 और 25 जनवरी 2026 को रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों से पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर तक निःशुल्क बस सेवा भी संचालित की जाएगी। यह सेवा तीनों दिन पूरी तरह मुफ्त रहेगी, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इस साहित्यिक महाकुंभ का हिस्सा बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *