‘मेरे खिलाफ सोची-समझी साजिश…’: गोविंदा ने सुनीता आहूजा संग अनबन की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले—परिवार को निशाना बनाया गया

Spread the love

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर चल रही अनबन की चर्चाओं के बीच अब खुद गोविंदा ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। महीनों से अफवाहों और कयासों के दौर में अभिनेता ने साफ कहा कि उनके खिलाफ “सोची-समझी साजिश” रची जा रही है और इसमें उनके परिवार को भी घसीटा जा रहा है।

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि जब कोई इंसान लंबे समय तक चुप रहता है, तो उसे या तो कमजोर समझ लिया जाता है या फिर उसी को समस्या मान लिया जाता है। इसी वजह से उन्होंने अब चुप्पी तोड़ने का फैसला किया। अभिनेता के मुताबिक, कभी-कभी परिवार को जानबूझकर ऐसे हालात में धकेला जाता है, ताकि अलगाव की स्थिति बने और व्यक्ति को समाज से काट दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पहले ही आगाह किया गया था कि उनके परिवार का इस्तेमाल उनके खिलाफ किया जा सकता है।

गोविंदा ने दर्द साझा करते हुए बताया कि उनकी कई फिल्मों को बाजार नहीं मिला, कई प्रोजेक्ट उन्हें छोड़ने पड़े और इसका असर घर-परिवार पर भी पड़ा। उनकी पत्नी इस बात को लेकर चिंतित रहती हैं कि ऐसे हालात में घर कैसे चलेगा। अभिनेता का कहना है कि जब लोकप्रियता एक हद से आगे बढ़ जाती है, तो कई लोग असहज हो जाते हैं—कभी-कभी वे लोग भी, जिनसे इसकी उम्मीद नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एक वरिष्ठ अभिनेता के साथ भी ऐसा होते देखा है और अब वही दौर उनके लिए आ गया है।

उन्होंने आगे कहा कि दौलत और शोहरत किसी को नहीं बख्शती और इस तरह की साजिशें हर किसी के हिस्से नहीं आतीं। गोविंदा के मुताबिक, वह एक बहुत बड़े अभिनेता को जानते हैं जो इस सबका शिकार हुआ और अब उनकी बारी है, भले ही वह खुद को उनसे छोटा नाम मानते हों। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि उन्हें इस मुसीबत से बचाया जाए और उनके बच्चों की भलाई बनी रहे, क्योंकि इस दौर में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है।

गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं—बेटी टीना आहूजा, जो फिल्मों में काम कर चुकी हैं, और बेटे यशवर्धन आहूजा, जो जल्द ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। गोविंदा के इस बयान के बाद रिश्तों को लेकर उठ रहे तमाम सवालों पर अब एक नया मोड़ आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *