दक्षिण और बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना एक बार फिर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट गलियारों में यह चर्चा तेज़ है कि रश्मिका फरवरी 2026 में अभिनेता विजय देवरकोंडा से शादी करने जा रही हैं। राजस्थान के उदयपुर में शाही वेडिंग की अटकलें तक लगाई जा रही हैं, लेकिन अब इन तमाम चर्चाओं पर खुद रश्मिका ने चुप्पी तोड़ी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे शादी की तारीख और जगह को लेकर सीधा सवाल किया गया, तो रश्मिका ने मुस्कुराते हुए साफ कहा कि पिछले चार सालों से उनकी शादी को लेकर लगातार अफवाहें उड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हर बार लोग वही सवाल दोहराते हैं और एक ही जवाब की उम्मीद करते हैं। रश्मिका ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब इस बारे में बात करने का सही समय आएगा, तब वह खुद खुलकर सब बताएंगी। कैमरे के सामने उन्होंने इस विषय पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया, हालांकि मज़ाकिया अंदाज़ में यह जरूर कहा कि ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत हो सकती है।
दरअसल, रश्मिका और विजय देवरकोंडा को लेकर बीते कुछ समय से कयास और मजबूत हुए हैं। अक्टूबर 2025 में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है, जिसके बाद कई मौकों पर दोनों को रिंग पहने भी देखा गया। हालांकि इस पर कपल की ओर से कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। नवंबर 2025 में विजय देवरकोंडा द्वारा रश्मिका की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की सक्सेस पार्टी में उनका हाथ चूमने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसने इन अफवाहों को और हवा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने नया साल भी दोस्तों के साथ एक साथ ट्रिप पर जाकर सेलिब्रेट किया था।
इन तमाम इशारों और चर्चाओं के बीच रश्मिका का यह बयान साफ करता है कि वह फिलहाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस करना चाहती हैं और निजी फैसलों को लेकर जल्दबाज़ी में कोई खुलासा नहीं करना चाहतीं। अब देखना यह होगा कि क्या फरवरी 2026 सच में उनके फैंस के लिए कोई बड़ा सरप्राइज लेकर आता है या फिर यह अफवाहें यूं ही चलती रहेंगी।