जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Urban Cruiser EV को कल 20 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 543 से 550 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी, जिससे यह सीधे मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में मजबूत दावेदारी पेश करेगी। इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 21 लाख से 26 लाख रुपये के बीच मानी जा रही है, जबकि डिलीवरी मार्च-अप्रैल 2026 से शुरू हो सकती है।
Urban Cruiser EV असल में मारुति सुजुकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV e‑Vitara का री-बैज्ड वर्जन है, लेकिन टोयोटा ने इसे अलग पहचान देने के लिए डिजाइन और फिनिश में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इसे नए हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसे टोयोटा और मारुति ने मिलकर डेवलप किया है। इस प्लेटफॉर्म पर बनी यह EV पहले कॉन्सेप्ट eVX के रूप में ग्लोबल शो में दिखाई गई थी।
डिजाइन की बात करें तो Urban Cruiser EV का ओवरऑल बॉडी स्ट्रक्चर e-Vitara जैसा है, लेकिन फ्रंट प्रोफाइल में चौड़ी क्रोम स्ट्रिप, ब्लैक केसिंग में सेट LED हेडलैम्प्स और गोल DRLs इसे अलग लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में 19-इंच के नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स, चौकोर व्हील आर्च और मजबूत बॉडी क्लैडिंग नजर आती है, जबकि रियर में कनेक्टेड LED टेललैंप्स और बड़ा बंपर इसे फ्यूचरिस्टिक फील देते हैं।
केबिन के अंदर भी प्रीमियम टच देखने को मिलता है। ब्लैक थीम वाले इंटीरियर में लेयर्ड डैशबोर्ड, सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसका सबसे बड़ा आकर्षण 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.1-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है, जो एक इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग सेटअप में आता है। इसके साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो-एपल कारप्ले, JBL साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर और फिक्स्ड ग्लासरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
बैटरी और परफॉर्मेंस के मोर्चे पर Urban Cruiser EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन—49kWh और 61kWh—के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी की ओर से सर्टिफाइड रेंज का खुलासा लॉन्च के समय होगा, लेकिन माना जा रहा है कि टॉप वेरिएंट फुल चार्ज पर करीब 550 किलोमीटर तक चल सकेगा। इसमें 2-व्हील ड्राइव के साथ 4-व्हील ड्राइव का विकल्प भी दिया जा सकता है।
सेफ्टी के मामले में भी टोयोटा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस EV में ADAS फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ESC और TPMS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric, Tata Harrier EV और Mahindra BE6 से माना जा रहा है।