इंडिया–न्यूजीलैंड T20 का रंग रायपुर में चढ़ा: टीम इंडिया कोर्टयार्ड में ठहरेगी, मैच के साथ होटल किराए भी आसमान पर

Spread the love

रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले इंडिया–न्यूजीलैंड टी20 मुकाबले को लेकर शहर में क्रिकेट का माहौल पूरी तरह बन चुका है। India vs New Zealand T20 की मेजबानी करने जा रहे शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां तेज हैं। टीम इंडिया नागपुर में पहला मैच खेलने के बाद 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेगी और इस बार उसके ठहरने के लिए Courtyard by Marriott Raipur को चुना गया है, जबकि न्यूजीलैंड टीम के Hotel Myra Raipur में रुकने की संभावना जताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के मुताबिक टीम इंडिया का होटल फाइनल होते ही शहर के होटल कारोबार पर मैच का असर दिखने लगा है। 22 और 23 जनवरी की तारीखों के लिए कई होटलों ने अपने किराए में एक झटके में तीन गुना तक बढ़ोतरी कर दी है। आम दिनों में करीब 13 हजार रुपये में मिलने वाला कोर्टयार्ड का कमरा मैच के दौरान 30 हजार रुपये तक पहुंच गया है और जैसे-जैसे तारीख नजदीक आएगी, रेट और चढ़ने की आशंका है। मायरा में भी इन्हीं तारीखों के लिए किराया 30 हजार रुपये के आसपास पहुंच चुका है। नवा रायपुर और शहर के दूसरे प्रीमियम होटलों में भी यही ट्रेंड दिख रहा है, जहां 5 से 10 हजार रुपये तक की अतिरिक्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

टीम इंडिया के खानपान को लेकर भी खास तैयारियां की गई हैं। होटल कोर्टयार्ड के शेफ ही खिलाड़ियों के लिए भोजन तैयार करेंगे और पूरा मेन्यू BCCI के निर्धारित डाइट चार्ट के मुताबिक होगा। टीम मैनेजमेंट को अपनी पसंद के शेफ चुनने की छूट रहती है, लेकिन इस बार होटल के किचन पर ही भरोसा जताया गया है। मैच वाले दिन खिलाड़ियों का खाना होटल से सीधे मैदान तक पहुंचाया जाएगा। स्टार खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए फैंस इन होटलों में ठहरने की कोशिश भी करते हैं, इसी वजह से डिमांड के साथ दाम भी तेजी से बढ़ते हैं।

मैच से पहले नेट प्रैक्टिस को लेकर स्थानीय क्रिकेटरों में खास उत्साह है। 22 जनवरी को टीम के रायपुर पहुंचते ही अगर शाम को अभ्यास सत्र होता है, तो पिछली बार की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ के स्थानीय गेंदबाजों को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी का मौका मिल सकता है। यह मौका केवल छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से जुड़े खिलाड़ियों को दिया जाएगा। पिछली वनडे सीरीज के दौरान भी स्थानीय गेंदबाजों ने नेट्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को गेंदबाजी की थी और खिलाड़ियों से मिली सराहना ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था।

कुल मिलाकर, रायपुर में यह टी20 मुकाबला सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है। होटल, पर्यटन और स्थानीय क्रिकेट—हर मोर्चे पर इसकी गूंज सुनाई दे रही है। एक तरफ जहां क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है, वहीं दूसरी ओर मैच ने शहर के होटल कारोबार को भी नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *