इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर्स के लिए दिन मिला-जुला रहा। दो बार की ओलिंपिक मेडल विजेता P. V. Sindhu और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 Kidambi Srikanth ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली, जबकि किरण जॉर्ज सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों को पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा।
विमेंस सिंगल्स में पांचवीं सीड पीवी सिंधु ने जापान की मनामी सुइजु के खिलाफ कड़े संघर्ष वाले मुकाबले में धैर्य और अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 53 मिनट तक चले इस मैच में सिंधु ने निर्णायक पलों में संयम बनाए रखा और 22-20, 21-18 से जीत दर्ज कर अगले राउंड का टिकट कटाया। मैच के दोनों गेम में मुकाबला बराबरी का रहा, लेकिन अहम अंकों पर सिंधु की पकड़ भारी पड़ी।
मेन्स सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने भी दमदार वापसी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया। वर्ल्ड रैंकिंग में 33वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी कोकी वतनाबे को 1 घंटे 12 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-15, 21-23, 24-22 से मात दी। अब श्रीकांत का अगला मुकाबला टूर्नामेंट की चौथी सीड Chou Tien-chen से होगा, जिन्होंने पहले दौर में आयरलैंड के न्हात गुयेन को सीधे गेम में हराया।
हालांकि, अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। मेन्स सिंगल्स में किरण जॉर्ज को इंडोनेशिया के मोह जकी उबैदिल्लाह के खिलाफ 17-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा और उनका सफर पहले ही राउंड में थम गया। विमेंस सिंगल्स में आकर्षी कश्यप भी कड़े मुकाबले के बावजूद डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसेन से 21-8, 20-22, 17-21 से हारकर बाहर हो गईं।
मिक्स्ड डबल्स में भी भारत को निराशा हाथ लगी। रोहन कपूर और रुथविका गड्डे की जोड़ी फ्रांस की चौथी वरीयता प्राप्त थॉम गिक्वेल और डेलफिन डेलरू से 9-21, 20-22 से हार गई। वहीं ध्रुव कपिला और तनिष क्रास्टो को जूलियन मायो और लिया पालेरमो की फ्रांसीसी जोड़ी के खिलाफ 23-21, 20-22, 6-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
कुल मिलाकर, इंडोनेशिया मास्टर्स में भारत की उम्मीदें अब पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत पर टिकी हैं, जिनसे फैंस को अगले दौर में भी मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।