नालंदा पार्ट-2 बनेगा ऑल-इन-वन स्टडी हब: पढ़ाई के साथ जिम और स्पोर्ट्स जोन, जीई रोड पर ज्ञान का नया केंद्र

Spread the love

रायपुर की शिक्षा संरचना को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राजधानी के जीई रोड पर National Institute of Technology Raipur के सामने 21 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश का सबसे आधुनिक ऑल-इन-वन स्टडी हब विकसित किया जाएगा। यहां पहले मौजूद अव्यवस्थित चौपाटी की जगह अब नालंदा परिसर फेज-2 आकार लेगा, जिसका भूमिपूजन 23 जनवरी को दोपहर 3 बजे Arun Sao करेंगे। इस मौके पर Rajesh Munat की मौजूदगी में परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी।

नालंदा फेज-2 को “स्टडी विथ फिटनेस” के आधुनिक कॉन्सेप्ट पर विकसित किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का भी लाभ मिल सके। तिमंजिला यह भवन 5,615 वर्गफुट क्षेत्र में विस्तारित होगा और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। परिसर में एक साथ एक हजार से अधिक छात्र बैठकर अध्ययन कर सकेंगे, वहीं 90 सीटर का विशेष लेक्चर हॉल विशेषज्ञों के मार्गदर्शन और इंटरएक्टिव सेशंस के लिए तैयार किया जाएगा।

इस स्टडी हब की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि छात्र परिसर के भीतर ही आधुनिक जिम और स्पोर्ट्स जोन का उपयोग कर सकेंगे। इससे पढ़ाई के दबाव के बीच फिटनेस और खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। Rajesh Munat ने कहा कि जिस स्थान पर पहले अव्यवस्थित चौपाटी थी, वहां अब ज्ञान का मंदिर बनेगा, जहां छात्रों को सुरक्षित, अनुशासित और प्रेरक शैक्षणिक माहौल मिलेगा। यह परिसर खास तौर पर साइंस कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

23 जनवरी को होने वाले भूमिपूजन समारोह में शहर और जिले के कई जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इनमें रायपुर लोकसभा सांसद Brijkishor Agrawal, दक्षिण विधायक Sunil Soni, रायपुर ग्रामीण विधायक Motilal Sahu, उत्तर क्षेत्र विधायक Purandar Mishra, धरसींवा विधायक Anuj Sharma और रायपुर नगर निगम की महापौर Meenal Choubey शामिल होंगी।

कुल मिलाकर, नालंदा फेज-2 रायपुर के छात्रों के लिए सिर्फ एक अध्ययन केंद्र नहीं, बल्कि पढ़ाई, फिटनेस और सर्वांगीण विकास का समेकित मंच बनने जा रहा है—जो राजधानी को एक आधुनिक शैक्षणिक पहचान देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *