सेल– भिलाई इस्पात संयंत्र के अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला (आरसीएल) विभाग में सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ इस सप्ताह में किया गया। इस अवसर पर विभाग के मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष श्री राहुल श्रीवास्तव ने सुरक्षा सप्ताह का औपचारिक उद्घाटन किया। विभागीय सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य सुरक्षित कार्य व्यवहार को सुदृढ़ करना, सुरक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना तथा विशेष रूप से ठेका श्रमिकों को सुरक्षित कार्य प्रणालियों के प्रति जागरूक एवं सशक्त बनाना है।
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष श्री राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं, बल्कि प्रत्येक कर्मी की जिम्मेदारी और कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने सभी कर्मियों से कार्यस्थल पर संभावित जोखिमों की पहचान, सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुपालन तथा सतर्कता के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि ‘शून्य दुर्घटना’ के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
विभागीय सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन हेतु गठित सेफ्टी कमेटी में मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल) श्री ए. वी. मनोज एवं श्री आवेश सहारे, विभागीय सुरक्षा अधिकारी (आरसीएल) श्री दिवाकर सिरमौर, सहायक महाप्रबंधक (आरसीएल) श्री राजेश चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक (आरसीएल) श्री जाहिद खान एवं श्रीमती ऋचा अवस्थी, उप प्रबंधक (आरसीएल) श्रीमती मनीषा नंदी सहित श्री डी. के. भाटिया का मुख्य योगदान रहा।
विभागीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला में विभिन्न रचनात्मक एवं सहभागितापूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों के बीच सुरक्षा जागरूकता को व्यापक रूप से बढ़ावा देना है। इन गतिविधियों में सुरक्षा, बिहेवियर बेस्ड सेफ्टी तथा सेफ्टी में डिजिटलाईजेशन विषय पर निबंध लेखन, सुरक्षा विषयक पोस्टर, स्लोगन एवं कविता प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, सुरक्षा गीत, सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता, सुरक्षा पर आधारित प्रश्नोत्तरी, सुरक्षा हजार्ड पहचान प्रतियोगिता तथा सुरक्षा विषयक नाट्य प्रस्तुति शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ठेका श्रमिक प्रतिभागियों को रचनात्मक अभिव्यक्ति के साथ-साथ सुरक्षित कार्य व्यवहार के महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर 24 जनवरी, 2026 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।