सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार ने औद्योगिक प्रतिष्ठान में सुरक्षा के सर्वोपरि महत्व पर बल देते हुए अपने सभागार में आज कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग के कर्मियों की पत्नियों के साथ संवाद किया तथा संयंत्र में सर्वांगीण सुरक्षा को सुदृढ़ करने और सुरक्षित संकार्य वातावरण के निर्माण में उनके सक्रिय सहयोग की अपील की।
इस संवाद कार्यक्रम में कर्मचारियों के पत्नियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली तथा कर्मचारियों के कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर खुले और सार्थक विचार-विमर्श हुए। श्री राकेश कुमार ने सुरक्षा और कल्याण की मजबूत संस्कृति को बढ़ावा देने में परिवारों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
सड़क सुरक्षा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए सुरक्षा एवं सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन हेतु नियमित और गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, किंतु कार्यस्थल के बाहर भी सुरक्षित व्यवहार सुनिश्चित करने में पत्नियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सुरक्षा की शुरुआत घर से होनी चाहिए और इसके लिए हेलमेट पहनने तथा यातायात भीड़ से बचने हेतु 10 मिनट पूर्व अपनी यात्रा की योजना बनाने जैसी आदतों को अपनाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर श्री राकेश कुमार ने कर्मचारियों के कल्याण हेतु प्रबंधन द्वारा की गई विभिन्न पहलों की जानकारी भी दी। इनमें विश्राम कक्षों का नवीनीकरण, सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से संचालित शौचालय का संचालन एवं अन्य सुविधाओं का विकास तथा कैंटीन सुविधाओं का उन्नयन शामिल है। उन्होंने कहा कि एक सशक्त सुरक्षा संस्कृति तभी विकसित की जा सकती है जब कर्मचारी चिंताओं से मुक्त हों, और इसके लिए परिवार, समाज तथा सकारात्मक कार्यस्थल वातावरण का संयुक्त सहयोग आवश्यक है।
अपने संबोधन के अंत में उन्होंने बीएसपी कर्मियों की पत्नियों द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ट सहयोग की सराहना की और कहा कि उनके योगदान ने भिलाई इस्पात संयंत्र को देश के सबसे प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिष्ठानों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।