छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2025-26 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) की टीम के गठन के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
यह चयन स्पर्धा भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के तत्वावधान में दिनांक 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को दोपहर 02.00 बजे से बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित की जाएगी।
इस चयन स्पर्धा में भिलाई इस्पात संयंत्रकर्मियों के पाल्य (वार्ड) एवं भिलाई परिधीय क्षेत्र के इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी खिलाड़ी दिनांक 27 जनवरी 2026 को दोपहर 02.00 बजे से पूर्व आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना नाम निम्न चयनकर्ताओं के पास दर्ज कराएं—श्री अनिल सिंह (मो. 7772014045), श्री सुरेश सोनपिपरे (मो. 9407903383), श्री राजेश बघेल (मो. 8269922140), श्री सुरेश बाबू (मो. 9407985940), श्री अजय विलियम (मो. 9406012877) तथा चयन स्पर्धा के समन्वयक श्री देवेश बनर्जी (मो. 9407984944) ।
इस चयन स्पर्धा के प्रभारी उप प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री अभिजीत भौमिक होंगे।