भिलाई टाउनशिप के सिविक सेंटर अंतर्गत वेल्डेक्स एवं सुपर बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्थित यातायात बनाए रखने के उद्देश्य से अवैध ठेला-व्यवसाय के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इन क्षेत्रों में ठेलों के माध्यम से व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे स्वयं अपनी व्यावसायिक गतिविधियाँ बंद करते हुए अवैध ठेले तत्काल हटा लें।
उल्लेखनीय है कि सुनियोजित भिलाई टाउनशिप के अंतर्गत ये क्षेत्र महत्वपूर्ण प्रयोजनों के लिए आरक्षित हैं, किंतु अवैध ठेलों के कारण इनका सुचारु उपयोग प्रभावित हो रहा है। साथ ही इससे क्षेत्र की स्वच्छता एवं सुरक्षा स्तर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से इन क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से संचालित ठेला-व्यवसाय को हटाने की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अतः अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे सभी व्यक्तियों से आग्रह किया जाता है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा नुकसान से बचने के लिए स्वयं अपनी सामग्री हटाते हुए इन क्षेत्रों से स्थान खाली करें। साथ ही आम नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों से भी टाउनशिप की स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की जा रही है।