गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है, जिसका सीधा असर हवाई यात्रियों पर पड़ रहा है। रायपुर से दिल्ली और दिल्ली से रायपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर यह है कि 22 से 26 जनवरी तक सुबह के समय कोई भी उड़ान संचालित नहीं होगी। सुरक्षा कारणों के चलते एयर इंडिया की दिल्ली–रायपुर–दिल्ली सुबह की फ्लाइट को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। यह फैसला 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय समारोहों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
अब तक हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों को अस्थायी रूप से री-शेड्यूल किया जाता रहा है, लेकिन इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि पूरी फ्लाइट ही कैंसिल कर दी गई है। बताया जा रहा है कि 26 जनवरी से पहले एयर शो और अन्य कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास सुबह के समय किया जाता है। इसी दौरान वीआईपी मूवमेंट भी काफी बढ़ जाती है, जिस वजह से सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं। इसी के चलते सुबह की उड़ानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
गौर करने वाली बात यह है कि रायपुर से दिल्ली के लिए सुबह की प्रमुख उड़ान एयर इंडिया की ही थी, जबकि इसके बाद इंडिगो की उड़ानें संचालित होती हैं। इस बार केवल एयर इंडिया की सुबह वाली फ्लाइट को रद्द किया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न होने के बाद ही उड़ानों का संचालन अपने पुराने तय समय पर लौट सकेगा।
इस फैसले का असर अब टिकट के दामों पर साफ दिखने लगा है। सुबह की फ्लाइट रद्द होने से दोपहर और शाम की उड़ानों पर दबाव बढ़ गया है, जिसका सीधा फायदा एयरलाइंस को और नुकसान यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। दोपहर की फ्लाइट के किराये में करीब दो हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को 12 से 14 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि रविवार और सोमवार की टिकट 6 से 8 हजार रुपये में मिल रही है। राहत की बात यह है कि 26 जनवरी के बाद दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट फिर से 6 हजार रुपये से कम में उपलब्ध होने लगी हैं।
एयरलाइंस की ओर से उड़ान रद्द होने की सूचना यात्रियों को पहले ही दे दी गई है, ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें और आखिरी वक्त में परेशान न हों। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा रही है और हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। कुल मिलाकर गणतंत्र दिवस की सुरक्षा तैयारियों ने हवाई सफर को महंगा और थोड़ा मुश्किल जरूर बना दिया है।