Siri Chatbot: iPhone पर ChatGPT का रोल खत्म? ‘कैंपोस’ के साथ Apple की AI में बड़ी छलांग

Spread the love

एआई की रेस में अब Apple भी पूरा दमखम लगाने जा रहा है। iPhone यूज़र्स के लिए बड़ा बदलाव सामने है—अब तक जिन कामों के लिए ChatGPT या Google Gemini पर निर्भरता रही, वही जिम्मेदारी जल्द ही Apple की अपनी स्मार्ट Siri संभालती नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple, Siri को एक स्वतंत्र और फुल-फ्लेज्ड AI चैटबॉट में बदल रहा है, जिसका आंतरिक नाम ‘कैंपोस’ बताया जा रहा है।

Bloomberg की रिपोर्ट कहती है कि iOS 27 के साथ Siri का यह नया अवतार आएगा—जो सिर्फ वॉयस कमांड तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ChatGPT और Gemini की तरह गहराई से बातचीत कर सकेगा, स्क्रीन पर चल रहे कंटेंट को समझेगा और यूज़र के पर्सनल डेटा के हिसाब से काम पूरे करेगा। मतलब, iPhone पर असिस्टेंट अब सच में “स्मार्ट” होने वाला है।

कैंपोस Siri वॉयस और टेक्स्ट—दोनों में संवाद करेगी। iPhone, iPad और Mac के साथ इसकी इंटीग्रेशन पहले से कहीं ज्यादा गहरी होगी। सवालों के जवाब देने से लेकर कंटेंट जनरेट करने, लंबे डॉक्यूमेंट का सार बताने और यूज़र की फाइलें, फोटो व म्यूज़िक समझकर काम करने तक—यह सब एक ही जगह होगा। स्क्रीन पर जो खुला है, वही इसका संदर्भ बनेगा और उसी के आधार पर सुझाव व एक्शन मिलेंगे।

टाइमलाइन की बात करें तो कैंपोस Siri, iOS 27, iPadOS 27 और macOS 27 का हिस्सा होगी। इसके जून में WWDC में अनाउंस होने और सितंबर 2026 से यूज़र्स तक पहुंचने की संभावना है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह iOS 26.4 में आने वाले अपडेटेड Siri से अलग और उससे कहीं ज्यादा एडवांस होगा।

तकनीकी स्तर पर, कैंपोस एक कस्टम Google मॉडल पर आधारित होगा, जिसे Apple “Foundation Model v11” कह रहा है। खास बात यह है कि ये AI मॉडल स्वैपेबल होंगे—यानी भविष्य में Apple चाहें तो Gemini जैसी बाहरी निर्भरता हटाकर अपना पूरी तरह इन-हाउस मॉडल इस्तेमाल कर सकता है। यही वजह है कि कैंपोस को Apple की लॉन्ग-टर्म AI रणनीति का सबसे बड़ा दांव माना जा रहा है।

इस बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी? रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple Intelligence का शुरुआती रिस्पॉन्स उम्मीद से कमजोर रहा और खुद Apple के कुछ इंजीनियर्स भी Siri की दिशा को लेकर चिंतित थे। उधर OpenAI और Google तेजी से आगे निकल चुके हैं। कैंपोस उसी गैप को पाटने की कोशिश है—ताकि iPhone पर AI अनुभव किसी थर्ड-पार्टी ऐप पर निर्भर न रहे, बल्कि सिस्टम का नैटिव हिस्सा बने।

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो आने वाले समय में iPhone यूज़र्स के लिए ChatGPT सिर्फ एक विकल्प रह जाएगा—क्योंकि Siri खुद एक दमदार AI चैटबॉट बनकर सामने होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *