दुर्ग, 23 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा अंतर्गत जनहित के विभिन्न कार्यों के लिए 14 लाख 98 हजार 638 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित इन कार्यों का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त, नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा किया जाएगा।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वीकृत राशि से वार्ड क्रमांक 63, सेक्टर 06 होसन्ना चौक के समीप सार्वजनिक टीन शेड निर्माण एवं कांक्रीटीकरण हेतु 4.99 लाख रूपए, बुद्ध विहार के पास सार्वजनिक सर्वसुविधायुक्त शौचालय निर्माण हेतु 2.49 लाख रूपए, सेक्टर 06 की सड़क 60-61 के मध्य सार्वजनिक डोम शेड निर्माण हेतु 5.99 लाख रूपए तथा सेक्टर 07 की सड़क 35 में स्थित डोम शेड में सुरक्षा हेतु फेंसिंग हेतु 1.49 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।