दुर्ग, 22 जनवरी 2026/ निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष दुर्ग में संभागायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर श्री सत्यनारायण राठौर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 27 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर 21 फरवरी 2026 तक संपादित किया जाएगा। बैठक में विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, वैशाली नगर, भिलाई नगर, पाटन एवं अहिवारा के ईआरओ , आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संभागायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर श्री राठौर ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है, उन्हें निर्वाचन सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर सुनवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। सुनवाई के दौरान मतदाताओं द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है, जिसके पश्चात ईआरओ द्वारा अंतिम आदेश पारित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा दावा-आपत्ति के लिए निर्धारित समय-सीमा आज समाप्त हो चुकी है। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 24 फरवरी 2026 तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों में किया जाएगा।
संभागायुक्त श्री राठौर ने कहा कि पूरी प्रक्रिया अत्यंत सावधानी और पारदर्शिता के साथ की जा रही है तथा बिना सुनवाई के किसी भी मतदाता का नाम नहीं काटा जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्ड स्तर पर अधिक से अधिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए तथा जहां बड़े पंचायत क्षेत्र हैं, वहां अतिरिक्त ईआरओ अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में वर्तमान में चल रही प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान से संबंधित विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अवगत कराया कि 06 पूर्ण तथा 02 आंशिक विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर जिले में कुल 1742 पोलिंग स्टेशन है, जिनमें पाटन विधानसभा क्षेत्र में 278 मतदान केंद्र, दुर्ग ग्रामीण में 263, दुर्ग शहर में 275, भिलाई नगर में 192, वैशाली नगर विधानसभा में 293, अहिवारा में 305, साजा (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र में 112, बेमेतरा (आंशिक) में 24 मतदान केंद्र शामिल है। इसी प्रकार इन विधानसभाओं में 22 दिसंबर 2025 की स्थिति में कुल 1203444 मतदाता दर्ज है। जिनमें पाटन विधानसभा क्षेत्र में 2,02,836 मतदाता, दुर्ग ग्रामीण में 1,89,738 मतदाता, दुर्ग शहर में 1,88,754, भिलाई नगर में 121047, वैशाली नगर विधानसभा में 200882, अहिवारा में 200891, साजा (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र में 82515, बेमेतरा (आंशिक) में 16781 मतदाता दर्ज हैं।