‘सेल गौरव दिवस’ के अवसर पर भिलाई में मेगा म्यूजिकल नाइट का आयोजन

Spread the love

सेल– भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कंपनी स्थापना के गौरवपूर्ण उपलक्ष्य ‘सेल गौरव दिवस’ के अवसर पर दिनांक 24 जनवरी, 2026 को भिलाई में एक सांस्कृतिक संध्या ‘साधना सरगम नाइट’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन संयंत्र की समृद्ध विरासत, सामूहिक उपलब्धियों तथा इस्पात परिवार की एकता के उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

इस विशेष अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिकों सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में संयंत्र की स्थापना एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी भी आमंत्रित हैं। वर्तमान एवं पूर्व अधिकारियों की सहभागिता ‘सेल गौरव दिवस’ की मूल भावना को साकार करेगी।

कार्यक्रम में भारतीय संगीत जगत की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रीमती साधना सरगम अपनी 25 सदस्यीय पेशेवर टीम (वाद्य कलाकार एवं तकनीकी सहयोगियों) के साथ सायं 7:00 बजे से प्रस्तुति देंगी। लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले गीतों के लिए आयोजन स्थल पर विशेष एकॉस्टिक्स और साउंड की व्यवस्था की गई है।

आयोजन स्थल पर लगभग 4000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम की गरिमा एवं दर्शकों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए संयंत्र सुरक्षा विभाग एवं जिला पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है।

बीएसपी प्रबंधन के अनुसार, यह आयोजन उन सभी पूर्वजों एवं साथियों के सम्मान का भी प्रतीक है, जिन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र को वर्तमान ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान दिया है। जिला प्रशासन एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की सहभागिता इस आयोजन को एक व्यापक सामुदायिक उत्सव का स्वरूप प्रदान करेगी।

भिलाई इस्पात संयंत्र इस अवसर पर सभी आमंत्रित अतिथियों, सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं सेल परिवार के सदस्यों का इस सांस्कृतिक संध्या में हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *