सिविल अभियांत्रिकी विभाग में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यांत्रिकी अंचल अंतर्गत सिविल अभियांत्रिकी विभाग (प्रचालन) में वार्षिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों के अनुपालन, जोखिम पहचान तथा कर्मचारियों की सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया।     

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएँ) श्री बी. के. बेहरा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री प्रमोद कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री एस. सुनोव, विभागप्रमुख एवं महाप्रबंधक श्री बी. एन. झा सहित विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

अतिथियों ने अपने संबोधन में कार्यस्थल पर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी कर्मचारियों से सुरक्षा नियमों, मानक संचालन प्रक्रियाओं एवं सुरक्षित कार्य पद्धतियों के पूर्ण अनुपालन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सतर्कता, अनुशासन एवं व्यक्तिगत जिम्मेदारी अत्यंत आवश्यक है तथा “शून्य दुर्घटना” के लक्ष्य की प्राप्ति केवल सामूहिक सहभागिता से ही संभव है।  

कार्यक्रम के दौरान कार्यस्थल पर संभावित खतरों की पहचान, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के उचित उपयोग तथा सुरक्षित कार्य व्यवहार से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी जानकारी साझा की गई, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा जागरूकता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) श्री आर. के. गुप्ता द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) श्री अजय शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सुरक्षित कार्य संस्कृति को अपनाने एवं निरंतर सुरक्षा सुधार के संकल्प के साथ हुआ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *