सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सुरक्षा शपथ के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार, विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) श्री देवदत्त सतपथी तथा महाप्रबंधक प्रभारी (यूआरएम) श्री विशाल गुप्ता की उपस्थिति रही।
सुरक्षा सप्ताह के दौरान कर्मचारियों एवं संविदा श्रमिकों के लिए विविध जागरूकता एवं प्रशिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें सेफ्टी क्विज, रचनात्मक प्रस्तुतियाँ, गैस सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम, ऑक्यूपेशनल हेल्थ एवं व्यावसायिक खतरों से संबंधित प्रशिक्षण तथा प्राथमिक उपचार का व्यावहारिक प्रदर्शन शामिल रहा। इन सभी आयोजनों के माध्यम से सुरक्षा नियमों, मानक संचालन प्रक्रियाओं, जोखिम पहचान, आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं सुरक्षित कार्य व्यवहार के प्रति सहभागियों की समझ को सुदृढ़ किया गया तथा कार्यस्थल पर “सुरक्षा प्रथम” की भावना को प्रभावी रूप से प्रोत्साहित किया गया।
विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित “सेफ्टी क्विज” के माध्यम से सुरक्षा के महत्व, दुर्घटना रोकथाम, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), परमिट टू वर्क (पीटीडब्ल्यू) एवं कार्यस्थल पर सतर्कता एवं व्यक्तिगत जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया। सुरक्षा विषय पर आधारित कविता, भाषण एवं गीत के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया गया।
“गैस सेफ्टी अवेयरनेस” कार्यक्रम में श्री विनय देवांगन (ईएमडी) द्वारा गैस से संबंधित संभावित खतरों, सुरक्षित उपयोग, लीकेज की पहचान एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया के विषय में जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त कार्यस्थल पर स्वास्थ्य एवं व्यावसायिक खतरों से संबंधित प्रशिक्षण सत्र में दीर्घकालीन कार्य से होने वाले स्वास्थ्य प्रभाव, एर्गोनॉमिक्स एवं संभावित जोखिमों पर श्रीमती शुभश्री प्रशांत (एनओएचएससी) द्वारा विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) प्रशिक्षण के तहत चोट, बेहोशी, फ्रैक्चर एवं अन्य आपात परिस्थितियों में त्वरित सहायता के व्यावहारिक तरीकों का प्रदर्शन श्री एस. डी. ग्वाल (एनओएचएससी) द्वारा किया गया।
सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा) श्री एस.के. अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रभारी (यूआरएम) श्री विशाल गुप्ता द्वारा की गई। समापन अवसर पर प्रस्तुत सुरक्षा नाटक ने व्यक्तिगत सहभागिता एवं सतर्कता के महत्व को प्रभावी रूप से रेखांकित किया। साथ ही समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कर्मचारियों एवं श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरूक, सतर्क एवं जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित किया।
सुरक्षा सप्ताह का आयोजन विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री पलवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द साह एवं श्री जी.पी. पांडियन द्वारा किया गया।