बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नगर में देवांगन समाज द्वारा आयोजित मां परमेश्वरी महोत्सव भक्ति, उत्साह और प्रेरणा का संगम बनकर सामने आया। इस भव्य आयोजन में प्रदेश के वित्त मंत्री O. P. Choudhary मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर परिश्रम को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती—जो युवा लक्ष्य तय कर पूरी निष्ठा से मेहनत करते हैं, उनके लिए हर मुकाम संभव है।
वित्त मंत्री ने युवाओं से ज्ञान को जीवन का आधार बनाने और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सच्ची लगन के साथ किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता और यही सोच व्यक्ति को असाधारण ऊंचाइयों तक ले जाती है। बसंत पंचमी के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने मां सरस्वती को ज्ञान, बुद्धि और विवेक की अधिष्ठात्री बताया और कहा कि ज्ञान-साधना से ही जीवन का पथ प्रशस्त होता है।
समाज को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने देवांगन समाज को मेहनतकश और परंपराओं को संजोकर रखने वाला समाज बताया। उन्होंने कहा कि समय के साथ स्वयं को अपडेट करने की प्रवृत्ति के कारण आज देवांगन समाज के युवा कपड़ा उद्योग के साथ-साथ निजी और शासकीय क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहे हैं और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। बच्चों की शिक्षा पर समाज का विशेष ध्यान अब सकारात्मक परिणामों में बदलता दिख रहा है।
कैरियर गाइडेंस के क्रम में वित्त मंत्री ने युवाओं से कहा कि लक्ष्य छोटे न रखें। शासकीय नौकरी के साथ-साथ व्यवसाय, राजनीति, आईटी, विज्ञान जैसे क्षेत्रों में भी बड़े सपने देखें और उन्हें हासिल करने के लिए दिन-रात एक करें। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार सामान्य और ग्रामीण पृष्ठभूमि के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए दिल्ली में आईएएस जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं की तैयारी का खर्च उठा रही है, ताकि अवसर की समानता सुनिश्चित हो सके। युवाओं से उन्होंने इन सरकारी सुविधाओं का पूरा लाभ उठाकर सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक Indra Kumar Sahu ने देवांगन समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रचा-बसा यह समाज प्रदेश की उन्नति में बराबर का सहभागी रहा है, विशेषकर कपड़ा उद्योग में इसकी भूमिका ऐतिहासिक रही है। उन्होंने शिक्षा, संस्कृति और सभ्यता को प्रगति का आधार बताया। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने भी समाज के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अतिविशिष्ट अतिथि समाज गौरव किशोर देवांगन ने वित्त मंत्री के जीवन संघर्ष और प्रशासनिक व राजनीतिक सफलता को युवाओं के लिए मार्गदर्शक बताया और पूरे नगर देवांगन समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान भी किया गया, जिससे महोत्सव का उत्साह और बढ़ गया।