IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टेस्ट टीम घोषित, प्रतिका रावल को पहला मौका

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टेस्ट स्क्वॉड सामने आ गया है और इस ऐलान के साथ ही टीम चयन को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला 6 से 9 मार्च के बीच पर्थ में खेला जाएगा। इस दौरे की सबसे बड़ी कहानी प्रतिका रावल और वैष्णवी शर्मा को मिला पहला टेस्ट कॉल-अप है, जो चयनकर्ताओं के भरोसे और भविष्य की रणनीति दोनों का संकेत देता है।

लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने जा रहीं Pratika Rawal की वापसी खास मायने रखती है। उन्होंने आखिरी बार 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की जर्सी पहनी थी और उस टूर्नामेंट में खिताबी जीत के दौरान उनका योगदान अहम रहा था। 6 पारियों में 308 रन बनाकर वह टीम इंडिया की चौथी सबसे सफल बल्लेबाज़ रहीं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे—एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। स्मृति मंधाना के साथ उनकी ओपनिंग साझेदारी ने भारत को तेज़ और मज़बूत शुरुआतें दिलाईं, हालांकि टखने की चोट के कारण वह नॉकआउट मुकाबलों से बाहर रहीं।

इस स्क्वॉड में दूसरा नया नाम 20 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर Vaishnavi Sharma का है, जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद कम समय में ही उन्होंने टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता है। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में फ्लाइट देने से न डरने वाली वैष्णवी को ऐसे हालात में चुना गया है, जहां आमतौर पर स्पिनरों को कम मदद मिलती है—यह चयन भारत के आक्रामक अप्रोच को दर्शाता है।

तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में Renuka Singh इकलौती गेंदबाज़ हैं जिनके पास टेस्ट खेलने का अनुभव है। उनके साथ क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और सायली सातघरे को जगह मिली है। क्रांति गौड़ का चयन खास है क्योंकि वह अब तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा बन चुकी हैं, जो उनकी निरंतरता और भरोसे का प्रमाण है।

टीम की कमान Harmanpreet Kaur के हाथों में होगी, जबकि Smriti Mandhana उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी। दोनों को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है, जो विमेंस बिग बैश लीग में कई सीज़न खेलने से आया है। इसी अनुभव का फायदा Jemimah Rodrigues भी उठाएंगी, जिन्होंने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।

बल्लेबाज़ी क्रम में ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं और वह जून 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट जैसा ही रखा गया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी Richa Ghosh संभालेंगी, जबकि उमा छेत्री बैक-अप विकल्प होंगी। जी कमलिनी चोट के कारण दौरे से बाहर हैं। टेस्ट से पहले भारत 15 फरवरी से 1 मार्च के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच भी खेलेगा, जिससे टीम को परिस्थितियों के अनुरूप ढलने का पर्याप्त मौका मिलेगा।

कुल मिलाकर, यह स्क्वॉड अनुभव और युवा जोश का संतुलित मिश्रण है। नए चेहरों को मौके देकर भारत ने साफ कर दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए सिर्फ सुरक्षित नहीं, बल्कि साहसी रास्ता भी अपनाने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *