अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आने वाले समय में आपका Apple App Store अनुभव पहले से थोड़ा अलग नजर आ सकता है। एपल ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया है कि वह App Store के सर्च रिजल्ट्स में अतिरिक्त विज्ञापन जोड़ने जा रहा है। कंपनी ने इस बदलाव की जानकारी डेवलपर्स को ईमेल के जरिए दी है और अपने एडवरटाइजिंग पेज पर भी इसका जिक्र किया है।
एपल के मुताबिक, मार्च 2026 से App Store पर सर्च करते समय यूजर्स को पहले से ज्यादा स्पॉन्सर्ड कंटेंट दिखाई देगा। कंपनी का तर्क है कि इससे ऐप डेवलपर्स को अपने ऐप्स के लिए ज्यादा विज़िबिलिटी और डाउनलोड्स के मौके मिलेंगे। हालांकि, इसका सीधा असर यूजर्स पर यह होगा कि ऑर्गेनिक रिजल्ट्स तक पहुंचने के लिए उन्हें ज्यादा विज्ञापनों के बीच से गुजरना पड़ेगा। यानी, किसी ऐप को खोजते वक्त सबसे ऊपर और बीच में स्पॉन्सर्ड ऐप्स दिखना अब ज्यादा आम हो जाएगा।
यह नया एड्स मॉडल सबसे पहले यूके और जापान में लागू किया जाएगा। इसके बाद मार्च के अंत तक इसे अमेरिका समेत अन्य देशों और मार्केट्स में भी रोलआउट किया जाएगा। दरअसल, यह कदम पूरी तरह अचानक नहीं है। पिछले कुछ समय से एपल संकेत दे रहा था कि वह App Store पर अपने विज्ञापन नेटवर्क को और आक्रामक तरीके से बढ़ाने की तैयारी में है, हालांकि तब किसी निश्चित तारीख का खुलासा नहीं किया गया था।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फैसला एपल की सर्विस-आधारित कमाई बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। हार्डवेयर बिक्री के बाद अब कंपनी का फोकस तेजी से विज्ञापन और डिजिटल सर्विसेज से रेवेन्यू बढ़ाने पर है। ऐसे में आने वाले महीनों में iPhone यूजर्स को App Store पर पहले से ज्यादा कमर्शियल और एड-ड्रिवन एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है।
कुल मिलाकर, डेवलपर्स के लिए यह बदलाव फायदेमंद साबित हो सकता है, लेकिन आम यूजर्स के लिए App Store की “क्लीन” सर्च एक्सपीरियंस पर इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है।