सिर के ऊपर से गुजरा 8 चक्का हाईवा..भेजा बाहर : दोस्त नशे में बाइक चला रहा था, पीछे बैठा साथी गिरा; हाईवा चालक रौंदकर भागा

Spread the love

अंबिकापुर के बिलासपुर चौक के पास बाइक सवार 2 युवक हाईवा की टक्कर लगते ही सड़क पर गिर पड़े। इसमें एक युवक हाईवा की चपेट में आ गया, घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।

मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है। फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार के ऊपर से 8 चक्का हाईवा के पहिए गुजरे। जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचला गया, सड़क पर युवक का भेजा बाहर आ गया था। घटना के बाद हाईवा चालक रुका नहीं भाग निकला। गुस्साए लोगों ने बाइक सवार दूसरे युवक की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है वह नशे में था।

दोनों दोस्त थे, मणिपुर की ओर जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक, शनिवार (24 जनवरी) रात करीब 9 बजे गांधीनगर अंतर्गत मुक्तिपारा निवासी दीपक मानिकपुरी (38 साल) अपने दोस्त रवि के साथ बाइक से मणिपुर की ओर जा रहा था।

बिलासपुर चौक के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। टक्कर के कारण संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार दोनों दोस्त सड़क पर गिर गए।

दीपक मानिकपुरी को हाइवा ने कुचल दिया। वहीं, रवि भी हादसे में घायल हुआ था। वहां मौजूद लोगों ने उसे पीट दिया। घटना के बाद हाईवा का चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने थाने में सूचना दी। पुलिस के पहुंचते तक बॉडी वहीं सड़क पड़ी रही। थोड़ी देर बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम डेड बॉडी के साथ साथ सिर से बाहर आया भेजा भी कपड़े पर लपेट कर ले गई।

तेज रफ्तार के कारण हादसा, बाइक चालक की पिटाई

पुलिस के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में दीपक मानिकपुरी की मौके पर मौत हो गई। हादसे के दौरान हाइवा की रफ्तार तेज थी। हाइवा का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बाइक चालक की पिटाई भी कर दी।

हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक चालक लापरवाही से बाइक चलाते हुए दिख रहा है। घायल बाइक चालक को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। बताया गया है कि बाइक चालक नशे ही हालत में था।

हाईवा चालक की तलाश जारी

घटना की सूचना पर मृतक दीपक मानिकपुरी के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस फरार हाईवा चालक की तलाश कर ही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश की जा रही है। मणिपुर पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

शहर में बढ़े हिट एंड रन के मामले

अंबिकापुर शहर एवं प्रवेश मार्गों में भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार से लगातार हादसे हो रहे हैं। रिंगरोड सहित व्यस्त इलाकों में भी भारी वाहन तेजी से चलते हैं। चूंकि रिंगरोड शहर के बीच में आ गया है, इसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *